फिटनेस पर नजर रखना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और स्टाइलिश हो गया है. देसी ब्रांड boAt ने भारत में अपनी नई स्मार्ट रिंग Smarter Ring Active Plus लॉन्च कर दी है, जो एक हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर की तरह काम करती है. इसकी कीमत सिर्फ ₹2999 रखी गई है और इसे अमेज़न व बोट की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
यह स्मार्ट रिंग न सिर्फ हाईटेक है, बल्कि देखने में भी बेहद प्रीमियम लगती है. स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बनी यह रिंग ब्लैक, रोज़ गोल्ड और सिल्वर जैसे तीन खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है. इसका वजन सिर्फ 4.7 ग्राम है, जिससे यह पहनने में बेहद हल्की और आरामदायक लगती है. इसका कॉनकेव डिज़ाइन स्क्रैच-रेजिस्टेंट है, जिससे यह लंबे समय तक टिकाऊ बनी रहती है.
यह स्मार्ट रिंग आपके हार्ट रेट, HRV (Heart Rate Variation), SpO2, स्किन टेम्परेचर, स्ट्रेस लेवल और नींद की क्वॉलिटी को ट्रैक करती है. इतना ही नहीं, यह डेटा ऑटोमैटिकली रिकॉर्ड होता है, जिससे आप अपनी सेहत की गहराई से निगरानी कर सकते हैं.
रिंग में एक दिलचस्प फीचर है, शेक करते ही आप फोन से फोटो क्लिक कर सकते हैं. साथ ही इसमें 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस है, यानी बारिश हो या स्विमिंग, इसे पहनने में कोई डर नहीं.
इसके साथ आता है मैग्नेटिक चार्जिंग केस, जो इसे फटाफट चार्ज करता है. कंपनी का दावा है कि इस रिंग की नॉर्मल बैटरी लाइफ 5 दिन है और चार्जिंग केस के साथ यह 30 दिन तक चल सकती है.
Smarter Ring Active Plus को कंपनी ने साइज 7 से 12 तक के विकल्पों में लॉन्च किया है, जिससे हर यूज़र को फिटिंग में कोई परेशानी नहीं होगी. अगर आप फिटनेस और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन ढूंढ रहे हैं, तो बोट की यह स्मार्ट रिंग आपके लिए एक दमदार ऑप्शन बन सकती है.