Logo

यूपी के इन दो बस अड्डों के नाम बदले जाएंगे, सीएम योगी ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर दौरे के दौरान दो बस अड्डों के नाम बदलने का ऐलान किया। अब अकबरपुर बस अड्डे का नाम श्रवण बाबा धाम और टांडा बस अड्डे का नाम स्वर्गीय जयराम वर्मा बस स्टेशन रखा जाएगा।

👤 Saurabh 16 Jun 2025 07:17 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 जून को अंबेडकरनगर दौरे के दौरान दो बस अड्डों के नाम बदलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब अकबरपुर और टांडा के बस स्टेशन को नई पहचान दी जाएगी।

सीएम योगी ने एक जनसभा में कहा, “अकबरपुर बस अड्डे का नाम श्रवण बाबा धाम के नाम पर रखा जाएगा। वहीं, टांडा बस अड्डे का नाम स्वर्गीय जयराम वर्मा बस स्टेशन होगा।” उन्होंने बताया कि यह मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों हरिओम पांडे और धर्मराज निषाद ने की थी। उन्होंने दोनों नेताओं की बात को स्वीकार करते हुए इन बस स्टेशनों का नाम बदलने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अंबेडकरनगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रवण धाम में पूजा-अर्चना भी की।

विकास कार्यों का शिलान्यास

इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने 1,184 करोड़ रुपये की लागत वाली 194 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में:

14 परियोजनाएं लोक निर्माण विभाग (PWD) की सड़कों से जुड़ी हैं,

72 योजनाएं जल जीवन मिशन के तहत हैं,

4 बिजली विभाग की परियोजनाएं हैं,

और 6 परियोजनाएं पुलिस बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं।

किसानों को आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को राहत देने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 11,690 किसान परिवारों को दी जा रही है।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित 431 किसान परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जा रही है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार किसानों, गरीबों और ग्रामीणों की मदद के लिए लगातार प्रयास कर रही है और हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।

यह दौरा विकास, धार्मिक विश्वास और सामाजिक कल्याण का प्रतीक बना।