लखनऊ की रहने वाली नाबालिग परुल कश्यप की आपबीती ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. परुल ने अपने कथित पति मोहम्मद नाज़िल और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें बलात्कार, लव जिहाद, जबरन धर्मांतरण, बीफ खिलाने की कोशिश, और मासूम बेटी तक के साथ अमानवीयता शामिल है. पीड़िता ने पुलिस को सबूत के तौर पर मेडिकल रिपोर्ट और तस्वीरें भी सौंपी हैं.
परुल का कहना है कि उसे बचपन से ही नाज़िल ने अपने जाल में फंसाया. नाबालिग रहते हुए नाज़िल ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, वीडियो रिकॉर्ड किए और उन्हीं वीडियो से ब्लैकमेल कर शादी के लिए मजबूर किया.
परुल बताती है कि उसकी और नाज़िल की दोस्ती स्कूल के दिनों में हुई थी. उसी समय से नाज़िल और उसके परिवार ने उस पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार शुरू कर दिए थे. आरोप है कि नाज़िल ने जबरन संबंध बनाए और बाद में ब्लैकमेलिंग कर शादी के लिए मजबूर किया.
परुल ने बताया कि उसे इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया गया और 18 अगस्त 2020 को नाटुवा में धर्म परिवर्तन के बाद शादी कर दी गई। शादी के बाद भी उसका शोषण बंद नहीं हुआ.
परुल ने बताया कि 21 जनवरी 2022 को उसकी एक बेटी हुई, लेकिन नाज़िल ने ना ही आर्थिक मदद की और ना ही बेटी की जिम्मेदारी ली. इतना ही नहीं, उसने बेटी टिंकल को शराब और कोरेक्स पिलाने की कोशिश की और उसके साथ भी आपत्तिजनक हरकतें कीं. परुल का आरोप है कि नाज़िल अपने घर में कॉलगर्ल्स बुलाता था। उसके भाई आदिल और क़ादिर ने भी उसके साथ अश्लील हरकतें कीं.
पीड़िता ने बताया कि नाज़िल और उसका परिवार उसे नमाज़ पढ़ने और बीफ खाने के लिए मजबूर करता था. जब उसने विरोध किया, तो उसे घर में कैद कर लिया गया और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. परुल ने बताया कि 14 जुलाई 2024 को नाज़िल ने उसे वॉकर से पीटा और गला दबाकर मारने की कोशिश की। अब परुल ने नाज़िल, आदिल, कादिर और मोहम्मद सलीम गाज़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.