पंजाब पुलिस के कई अधिकारी और कर्मचारी इस बार 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास सम्मान पाने जा रहे हैं। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने उनकी बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए उनके नामों की घोषणा कर दी है। यह सम्मान राष्ट्रपति पदक (President’s Medal for Distinguished Service - PMDS) और मेडल फॉर Meritorious Service (MMS) के रूप में दिया जाएगा।
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, राज्य सशस्त्र पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) एम. एफ. फारूकी और लुधियाना की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा।
इसके अलावा, इंटेलिजेंस-II के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) गुरदयाल सिंह और अमृतसर की स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) के डीएसपी गुरप्रीत सिंह को विशिष्ट सेवा के लिए मेडल मिलेगा। इनके साथ 14 और अधिकारियों व कर्मचारियों को भी असाधारण सेवा के लिए यह सम्मान दिया जाएगा।
इनमें शामिल हैं — इंस्पेक्टर सतिंदर कुमार, इंस्पेक्टर दीपक कुमार, इंस्पेक्टर जगदीप सिंह, इंस्पेक्टर तेजिंदरपाल सिंह, सब-इंस्पेक्टर (SI) अमरीक सिंह, एसआई संजीव कुमार, एसआई अमृतपाल सिंह, एसआई अनिल कुमार, एसआई भूपिंदर सिंह, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) जसविंदरजीत सिंह, एएसआई कुलदीप सिंह और एसआई कृष्ण कुमार।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सभी सम्मानित होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिया गया यह सम्मान न सिर्फ उनकी मेहनत और ईमानदारी की पहचान है, बल्कि पूरे पंजाब पुलिस बल का मनोबल भी बढ़ाता है।
डीजीपी ने यह भी कहा कि पंजाब जैसे सीमावर्ती और संवेदनशील राज्य में, जहां सुरक्षा चुनौतियां हमेशा बनी रहती हैं, ऐसे पुरस्कार पुलिसकर्मियों को और अधिक समर्पण और निष्ठा के साथ काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। उनका मानना है कि यह सम्मान सभी पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और उन्हें जनता की सेवा में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित करेगा।