तरनतारन पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर सतनाम सिंह सत्ता के दो गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह दोनों आरोपी सत्ता के इशारे पर दो हत्याएं कर चुके थे। यह कार्रवाई CIA स्टाफ तरनतारन और थाना चोहला साहिब पुलिस की संयुक्त टीम ने की। पुलिस ने अब अदालत से दोनों आरोपियों का रिमांड लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि आगे की जांच में और जानकारी सामने आ सके।
एसएसपी रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
सरदूल सिंह उर्फ दौला (पुत्र काला सिंह, निवासी लुहार, जिला तरनतारन)
हरपाल सिंह (पुत्र अमरीक सिंह, निवासी संगतपुरा, जिला तरनतारन)
के रूप में हुई है। दोनों को कई दिनों से पुलिस तलाश रही थी।
29 सितंबर की शाम को नौशहरा पन्नूआं कस्बे में इन दोनों ने निशान चौधरी उर्फ हैप्पी की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद 7 अक्टूबर को गांव रूड़ीवाला में इन्होंने अजैब सिंह की हत्या कर दी। दोनों हत्याओं के बाद गैंगस्टर सतनाम सिंह सत्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इन वारदातों की जिम्मेदारी खुद ली थी।
पुलिस के मुताबिक, निशान चौधरी की हत्या गैंगस्टर सत्ता के चचेरे भाई की मौत का बदला लेने के लिए की गई थी। वहीं अजैब सिंह की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह पुलिस का सूचना देने वाला (टाऊट) बताया जा रहा था।
एसएसपी ग्रेवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई और गैंग से जुड़े राज सामने आ सकते हैं। इस मौके पर डीएसपी अतुल सोनी, डीएसपी लवकेश सैनी, इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह, एसआई बलजिंदर सिंह और पीआरओ जगदीप सिंह भी मौजूद थे।