Logo

शिअद नेता मजीठिया की न्यायिक हिरासत 2 अगस्त तक बढ़ी – ड्रग मनी और संपत्ति मामला

शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की न्यायिक हिरासत को मोहाली अदालत ने 2 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया है। उन्हें आय से अधिक संपत्ति और 540 करोड़ रुपये की कथित ड्रग मनी से जुड़े मामले में 25 जून को गिरफ्तार किया गया था।

👤 Saurabh 19 Jul 2025 11:05 PM

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की न्यायिक हिरासत को पंजाब की मोहाली अदालत ने 2 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया है। मजीठिया को शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला की नई नाभा जेल से लाकर मोहाली अदालत में पेश किया गया।

इससे पहले उन्हें 6 जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। सरकारी वकील फेरी सोफत ने बताया कि अदालत ने उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग को मंजूरी दे दी है। सुनवाई के दौरान अदालत परिसर के बाहर भारी पुलिस तैनात रही।

बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने 25 जून को गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय से ज्यादा संपत्ति बनाई है और 540 करोड़ रुपये की ड्रग मनी के लेन-देन में कथित तौर पर शामिल रहे हैं। सतर्कता ब्यूरो का दावा है कि मजीठिया ने इस अवैध पैसे को छिपाने और इस्तेमाल करने में मदद की।

यह मामला 2021 के उस ड्रग केस से जुड़ा है, जिसमें मजीठिया के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। उस समय एंटी-ड्रग स्पेशल टास्क फोर्स की 2018 की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू हुई थी।

गौरतलब है कि मजीठिया पहले भी इस मामले में करीब पांच महीने जेल में रह चुके हैं। उन्हें अगस्त 2022 में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। अब एक बार फिर से जांच एजेंसियों ने उनके खिलाफ सबूत जुटाते हुए नया केस दर्ज किया है।