Logo

पंजाब विजिलेंस ने बिक्रम मजीठिया की पत्नी गनीव कौर को आय से अधिक संपत्ति मामले में भेजा समन

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी गनीव कौर को आय से अधिक संपत्ति मामले में समन भेजा है।

👤 Saurabh 18 Aug 2025 04:43 PM

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शिअद नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी गनीव कौर मजीठिया को नोटिस (समन) भेजा है। यह कार्रवाई मजीठिया पर दर्ज उस मामले से जुड़ी है, जिसमें उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस ब्यूरो ने यह समन हाल ही में सरकारी छुट्टियों के दौरान जारी किया था। इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि मजीठिया पंजाब की राजनीति में एक बड़े और चर्चित नाम रहे हैं।

गनीव कौर को भेजे गए इस समन के जरिए विजिलेंस ब्यूरो उनसे इस मामले में कुछ सवाल पूछना चाहता है। माना जा रहा है कि ब्यूरो यह जानने की कोशिश करेगा कि मजीठिया और उनके परिवार की संपत्ति किस तरह से बढ़ी और क्या उसके पीछे सही स्रोत थे या नहीं। इस तरह की जांच में अक्सर आयकर रिटर्न, बैंक खातों और जमीन-जायदाद की डिटेल देखी जाती है।

उधर, इस मामले की पैरवी करने वाले मजीठिया के वकील डी. एस. सोबती ने इस कार्रवाई को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। बताया जा रहा है कि इस याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है। यदि अदालत से कोई राहत नहीं मिलती है, तो गनीव कौर को विजिलेंस के सामने पेश होना पड़ सकता है।

बिक्रम मजीठिया पहले भी कई बार कानूनी मामलों में घिर चुके हैं। विपक्ष का आरोप है कि अकाली दल के शासनकाल में उन्होंने और उनके करीबियों ने खूब संपत्ति बनाई। हालांकि, अकाली दल इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताता रहा है।

अब देखना होगा कि इस नए समन के बाद मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और हाईकोर्ट इस पर क्या रुख अपनाता है। फिलहाल, यह मामला पंजाब की राजनीति में एक बार फिर से गरमागरम बहस का विषय बन गया है।