Logo

CM योगी ने जनता दर्शन में सुनी 200 लोगों की समस्याएं, दबंगों को जमीन कब्जा न करने की दी चेतावनी

गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और किसी भी दबंग को ऐसा करने न दिया जाए।

👤 Saurabh 18 Aug 2025 05:15 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों से आए लगभग 200 लोगों से मुलाकात की और उनकी परेशानियां सुनीं। मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का तुरंत और संतोषजनक समाधान किया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर नागरिक के जीवन में खुशहाली लाना है और किसी भी हाल में अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि अगर किसी गरीब की जमीन पर दबंगों ने कब्जा किया है, तो तुरंत कार्रवाई की जाए। जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं।

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री खुद लोगों तक पहुंचे और एक-एक करके उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी प्रार्थना पत्र अधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि हर शिकायत का निष्पक्ष और पारदर्शी समाधान होना चाहिए।

इस दौरान एक महिला ने शिकायत की कि उसकी जमीन पर दबंग ने कब्जा कर लिया है। इस पर सीएम योगी ने मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन को तुरंत खाली कराया जाए और आगे से ऐसी घटना दोबारा न हो, इसकी व्यवस्था की जाए।

जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर भी पहुंचे। सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि सरकार इलाज के लिए पूरी मदद करेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे मामलों में देरी न हो और जल्द से जल्द इलाज से जुड़ा खर्च और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शासन को भेजा जाए।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों का निपटारा पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से किया जाए। उन्होंने कहा कि गरीब और पीड़ित की मदद करना ही सरकार की पहली प्राथमिकता है।