मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री चमकौर साहिब के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए एक नए सरकारी अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने सब-डिवीजन अस्पताल की शुरुआत की और कहा कि यह इलाका कुर्बानियों की धरती है, इसलिए यहां के लोगों को मांग पत्र नहीं बल्कि उनके अधिकार मिलने चाहिए।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विरोधियों ने लोगों के घर तक उजाड़ दिए और उनके परिवारों के चिराग बुझा दिए। जनता की ताकत के बिना देश नहीं चल सकता और यही कारण है कि विधानसभा चुनावों में लोगों ने आम आदमी पार्टी को भारी समर्थन दिया और विरोधियों को पूरी तरह हरा दिया। भगवंत मान ने कहा कि जनता विरोधियों की करतूतों से तंग आ चुकी थी और बदलाव चाहती थी, इसलिए उन्होंने आप को चुना।
सीएम ने यह भी बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अब तक पंजाब में बिना किसी सिफारिश या पक्षपात के 55 हजार से अधिक नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि अगर विपक्षियों ने सच में जनता के लिए काम किया होता, तो आज पंजाब में आप की सरकार की जरूरत ही नहीं पड़ती। उनका मानना है कि सच्ची नीयत और ईमानदारी से काम करने पर ही जनता का विश्वास जीता जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने अकाली दल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी अब कई धड़ों में बंट चुकी है। पहले ही अकाली दल दो-तीन हिस्सों में टूट चुका है, अब यह समझना मुश्किल हो गया है कि असली अकाली दल कौन-सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब की लूटपाट के पीछे अकाली दल ही जिम्मेदार रहा है और जनता ने बड़ी मुश्किल से उनसे छुटकारा पाया है।
भगवंत मान ने कहा कि विपक्षी दलों की राजनीति सिर्फ कुर्सी हासिल करने तक सीमित रही है, जबकि उनकी लड़ाई हमेशा आम जनता के अधिकारों और भलाई के लिए है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार और विकास देने की दिशा में उनकी सरकार पूरी ईमानदारी से काम करती रहेगी।