Logo

‘यूथ को बिगाड़ रही थी भाभी’, ये कहकर गला घोंट दिया कमल कौर का, आरोपी गिरफ्तार

बठिंडा में सोशल मीडिया पर 'कमल कौर भाभी' के नाम से फेमस इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी की हत्या ने पूरे पंजाब को झकझोर दिया है. लाखों की फॉलोइंग, शॉर्ट वीडियो की शौकीन ये लड़की अब एक मर्डर मिस्ट्री की सेंटर बन चुकी है.

👤 Sagar 13 Jun 2025 09:32 PM

बठिंडा में सोशल मीडिया पर 'कमल कौर भाभी' के नाम से फेमस इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी की हत्या ने पूरे पंजाब को झकझोर दिया है. लाखों की फॉलोइंग, शॉर्ट वीडियो की शौकीन ये लड़की अब एक मर्डर मिस्ट्री की सेंटर बन चुकी है. वजह? उसकी बोल्ड लाइफस्टाइल, वायरल रील्स और एक मास्टरमाइंड जो खुद को 'संस्कार रक्षक' समझ बैठा!

कैसे फूटा कत्ल का राज़?

11 जून को भुच्चों मंडी के आदेश अस्पताल की पार्किंग से बदबू आने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बंद कार (PB10-FW-9179) में जली हुई महिला की लाश बरामद की. शव की पहचान नहीं हो पा रही थी, लेकिन अगले दिन उसकी मां गिरजा देवी ने पुष्टि की. ये उनकी बेटी कंचन कुमारी है, जो इंस्टाग्राम पर कमल कौर भाभी के नाम से वीडियो बनाती थी.

कौन हैं हत्यारे?

पुलिस ने दो आरोपियों जसप्रीत सिंह (मोगा) और निमरतजीत सिंह (तरनतारन) को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दोनों अमृतपाल सिंह नाम के शख्स के इशारे पर काम कर रहे थे. जो खुद कंचन के घर भी मिलने गया था. इन दरिंदों ने कंचन को झांसे में लेकर बठिंडा बुलाया, कार खराब होने का नाटक किया और सुनसान जगह ले जाकर उसका गला घोंट दिया. फिर शव को उसी कार में बंद कर पार्किंग में छोड़ भाग निकले.

असली वजह क्या थी?

आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया."कमल कौर बनकर वो यूथ को गंदे रास्तों पर डाल रही थी". अमृतपाल पहले भी उसे "समझा" चुका था, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो 'Character Cleaning' के नाम पर ये खौफनाक हत्या कर दी गई. कंचन लग्जरी शौकीन थी. महंगे होटल, बड़े सैलून, और शोरूम्स से शॉपिंग. यहां तक कि लेडीज अंडरगारमेंट्स पर रील्स बनाकर पोस्ट करती थी. शायद यही बात इन जाहिल हत्यारों को नागवार गुज़री.

आगे क्या?

अमृतपाल अभी फरार है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं. जसप्रीत और निमरतजीत से पूछताछ में और भी नाम सामने आने की संभावना है. ये महज एक मर्डर नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के खिलाफ ‘पर्सनल जिहाद’ था. जहां लड़की के कंटेंट से खफा लोग खुद ही जज, पुलिस और जल्लाद बन बैठे.