Logo

Health Tips: बस 1 चुटकी और पेट की गैस छू-मंतर! नानी मां का ये चूर्ण Gas से दिलाएगा झटपट राहत

Health Tips: पेट में गैस की समस्या से राहत पाने के लिए नानी मां का देसी चूर्ण बेहद कारगर है. अजवाइन, सौंफ, जीरा और काला नमक मिलाकर बने इस चूर्ण को गुनगुने पानी के साथ लेने से गैस, एसिडिटी और पेट फूलने की समस्या तुरंत दूर हो जाती है. यह नुस्खा बिना दवा के पाचन तंत्र को मजबूत करता है और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है.

👤 Samachaar Desk 13 Jun 2025 08:08 PM

पेट में गैस बनना आजकल बेहद आम समस्या बन चुकी है. कुछ भी खाते ही पेट गुब्बारे की तरह फूल जाता है, जिससे व्यक्ति को असहजता और थकावट महसूस होती है. ऐसी स्थिति में बार-बार दवाइयां लेना नुकसानदायक हो सकता है. लेकिन नानी मां के पुराने देसी नुस्खे आज भी उतने ही कारगर हैं.

गैस की असली वजह क्या है?

तेल-मसाले वाला खाना, खाने के बाद लेट जाना या जल्दी-जल्दी खाना, ये सब गैस की मुख्य वजहें हैं. इसके अलावा पाचन तंत्र की कमजोरी और डाइजेस्टिव एंजाइम्स की कमी से भी गैस बनने लगती है.

नानी मां का चमत्कारी चूर्ण

आयुर्वेदिक डॉक्टर के अनुसार, पेट में गैस बनने पर अजवाइन, सौंफ, जीरा और काला नमक का मिश्रण गुनगुने पानी के साथ लेना बेहद फायदेमंद होता है. यह चूर्ण न सिर्फ गैस को बाहर निकालता है, बल्कि पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है.

अजवाइन: गैस की दुश्मन

अजवाइन पेट की गैस निकालने में मदद करती है. इसमें थाइमोल होता है जो गैस्ट्रिक जूस के स्राव को बढ़ाकर खाना पचाने में सहायता करता है. इससे पेट फूलना और ऐंठन में राहत मिलती है. जीरा में मौजूद तत्व एसिडिटी और अपच को कम करते हैं. यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाकर गैस और सूजन से राहत दिलाता है.

सौंफ: मीठा लेकिन असरदार

सौंफ में कार्मिनेटिव, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो गैस को बनने से रोकते हैं और पेट को ठंडक देते हैं. काला नमक डाइजेस्टिव जूस के स्राव को बढ़ाता है, जिससे खाना आसानी से पचता है और गैस नहीं बनती.

पेट की गैस के लिए अंग्रेज़ी दवाओं की जगह अगर आप इस देसी चूर्ण को अपनाएं तो बिना किसी साइड इफेक्ट के राहत पा सकते हैं. अगली बार जब गैस परेशान करे, तो नानी मां का ये नुस्खा आजमाएं. इसके फायदे आपको चौंका देंगे.

(Disclaimer: यह स्टोरी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या में विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.)