Logo

17 साल बाद जालंधर को मिला बर्ल्टन पार्क स्पोर्ट्स हब, जानिए क्या होगा खास

पंजाब की खेलनगरी जालंधर अब अपने सबसे बड़े सपने को साकार होते देख रही है. बर्ल्टन पार्क, जिसे शहर का ‘ऑक्सीजन चैंबर’ कहा जाता है, अब मल्टी-स्पोर्ट्स हब के रूप में नए रूप में सामने आ रहा है. 11 जून 2025 को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इसका उद्घाटन करेंगे.

👤 Sagar 11 Jun 2025 12:57 PM

पंजाब की खेलनगरी जालंधर अब अपने सबसे बड़े सपने को साकार होते देख रही है. बर्ल्टन पार्क, जिसे शहर का ‘ऑक्सीजन चैंबर’ कहा जाता है, अब मल्टी-स्पोर्ट्स हब के रूप में नए रूप में सामने आ रहा है. 11 जून 2025 को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इसका उद्घाटन करेंगे. संभावना है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी इस ऐतिहासिक पल में शामिल हों.

17 साल की फाइल से मैदान तक की यात्रा

2008 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट का सफर आसान नहीं रहा. 500 करोड़ रुपये के बजट से शुरू हुआ सपना राजनीतिक खींचतान और प्रशासनिक लापरवाही में उलझता चला गया. कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन प्रोजेक्ट ज़मीन पर नहीं उतर पाया. 2022 में इसका बजट घटकर मात्र 77 करोड़ रह गया था.

लेकिन अब, मेयर वनीत धीर, राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक मित्तल, एलपीयू चांसलर, और अन्य AAP नेताओं के प्रयासों से यह ठहर चुकी विकासयात्रा दोबारा रफ्तार पकड़ चुकी है. पुराने ठेकेदार को फिर से काम शुरू करने के लिए राज़ी किया गया, जिससे कीमती समय बच गया और कोर्ट केस से भी राहत मिली.

क्या-क्या होगा नए स्पोर्ट्स हब में?

यह प्रोजेक्ट सिर्फ ईंट-पत्थर का नहीं, युवाओं के सपनों का स्टेडियम बनने जा रहा है. इसमें शामिल हैं, आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम, एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड, 7-साइड फुटबॉल ग्राउंड, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल कोर्ट, जूडो, योगा, और मल्टीपर्पस इंडोर हॉल, स्केटिंग रिंक, साइकल व जॉगिंग ट्रैक, जिमनास्टिक सुविधाएं, पार्किंग और पार्कों का सौंदर्यीकरण.

हरियाली को नहीं पहुंचेगा नुकसान

बर्ल्टन पार्क की पहचान उसके 100 साल पुराने पेड़ों से है. नागरिकों की चिंता थी कि कहीं ये हरियाली विकास की बलि न चढ़ जाए. लेकिन परियोजना टीम ने भरोसा दिलाया है कि पेड़ों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.

खेल से राजनीति तक

इस प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक समय पर पूरा कर पाने की स्थिति में यह न सिर्फ जालंधर के लिए विकास का टर्निंग पॉइंट होगा, बल्कि आप सरकार को भी चुनावी लाभ मिल सकता है. बर्ल्टन पार्क अब सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि भविष्य का खेल मैदान बनने जा रहा है.