Logo

जालंधर में एटीएम से निकले 500 के नकली नोट, सुरक्षा फीचर्स गायब… लोगों में दहशत, बैंक ने शुरू की जांच

Punjab News: जालंधर के एटीएम से 500 के नकली और फटे नोट निकलने से हड़कंप मच गया. सुरक्षा फीचर गायब थे. बैंक ने एटीएम बंद कर जांच शुरू की. लोग दहशत में.

👤 Samachaar Desk 08 Dec 2025 02:20 PM

जालंधर में रविवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसने लोगों को हैरान और परेशान कर दिया. 66 फीट रोड स्थित एक एटीएम से ग्राहकों को 500 रुपये के कटे-फटे और नकली नोट मिलने लगे. कुछ ही मिनटों में यह खबर फैल गई और एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. शिकायतों के बढ़ते दबाव के बीच बैंक को एटीएम अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा.

नकली नोटों ने बढ़ाई चिंता

ग्राहकों ने बताया कि एटीएम से निकलने वाले नोटों की क्वालिटी बेहद संदिग्ध थी.

  • नोटों पर प्रिंट धुंधला था
  • किनारे कटे हुए थे
  • रियल नोट जैसी चमक या थीम मौजूद नहीं थी

सबसे बड़ी चिंता यह रही कि नोटों पर मौजूद सुरक्षा फीचर पूरी तरह गायब थे. ग्राहकों ने बताया कि कई नोटों में:

  • सिक्योरिटी थ्रेड नहीं था
  • वॉटरमार्क गायब था
  • नंबरिंग गलत तरीके से छपी थी
  • नोट का पेपर असली नोटों की तुलना में अलग महसूस हो रहा था

इन सभी बातों ने यह साफ कर दिया कि नोट असली नहीं थे, बल्कि बेहद सस्ते तरीके से बनाए गए नकली नोट थे.

ग्राहकों का हंगामा, बैंक अधिकारियों को दी शिकायत

जैसे ही नकली नोट निकलने की बात फैली, लोग बड़ी संख्या में एटीएम के बाहर जमा हो गए. कई उपभोक्ता नोट लेकर बैंक पहुंचे और मामले की शिकायत की. कुछ लोगों ने वीडियो और तस्वीरें भी बनाईं, जो सोशल मीडिया पर जल्द ही वायरल हो गईं.

बैंक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तत्काल एटीएम को बंद करवा दिया. उन्होंने ग्राहकों को आश्वासन दिया कि:

  • पूरी घटना की गंभीर जांच की जाएगी
  • जिम्मेदारी तय होने पर कड़े कदम उठाए जाएंगे
  • जिन ग्राहकों को नकली नोट मिले हैं, उनकी शिकायतें औपचारिक रूप से दर्ज की जाएंगी

कैसे पहुंच गए नकली नोट एटीएम में? बड़ा सवाल

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि एटीएम में नकली नोट पहुंचे कैसे? सामान्य तौर पर बैंक कर्मचारी या कैश मैनेजमेंट कंपनी ही एटीएम में पैसा डालती है. इसलिए शुरुआती जांच का फोकस इस बात पर है कि:

  • क्या कैश भरने वाली टीम ने गलती की?
  • क्या नकली नोट जानबूझकर सिस्टम में डाले गए?
  • क्या नोट बैंक तक नकली अवस्था में ही पहुंचे थे?

यह मामला बैंकिंग सुरक्षा और कैश मैनेजमेंट सिस्टम पर बड़े सवाल उठाता है.

बैंक ने जांच शुरू की, दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा

बैंक प्रशासन ने आधिकारिक बयान जारी करके कहा है कि:

  • एटीएम फिलहाल बंद है
  • घटना की कई स्तरों पर जांच चल रही है
  • दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तय है
  • ग्राहकों से अनुरोध है कि वे किसी भी संदिग्ध नोट की तुरंत रिपोर्ट करें

यह पहली बार नहीं है जब एटीएम से नकली नोट निकलने की घटना सामने आई हो, लेकिन जालंधर का यह मामला बड़ी संख्या में फेक करेंसी मिलने की वजह से बेहद गंभीर माना जा रहा है.