Logo

Laughter Chef 3 में धमाल… पवन सिंह, तेजस्वी प्रकाश और कपिल शर्मा ने audience को किया लोटपोट!

Laughter Chef 3 के नए एपिसोड में पवन सिंह ने अपनी देसी कॉमेडी और तेजस्वी प्रकाश संग फ्लर्ट से धमाल मचा दिया. कृष्णा अभिषेक ने उनसे मजेदार तरीके से काम करवाया, जबकि कपिल शर्मा अपनी फिल्म प्रमोट करने पहुंचे और शो में तगड़ा ह्यूमर जोड़ दिया.

👤 Samachaar Desk 08 Dec 2025 01:41 PM

लाफ्टर शेफ 3 इस समय टीवी का सबसे हिट कॉमेडी रियलिटी शो बन चुका है. शुरुआत से ही शो ने टीआरपी लिस्ट में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है और अब यह टॉप 3 में जगह बना चुका है. फैंस पिछले सीजन की तरह इस बार भी शो को भरपूर प्यार दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर शो के नए प्रोमो ने धमाल मचा दिया है, जिसमें भोजपुरी स्टार पवन सिंह, टीवी दिवा तेजस्वी प्रकाश, और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी जबरदस्त मौजूदगी से शो में मज़ा दोगुना करते दिखाई देंगे.

पवन सिंह का तेजस्वी प्रकाश के लिए मजेदार फ्लर्ट

शो के वायरल प्रोमो में सबसे ज्यादा चर्चा पवन सिंह की एंट्री को लेकर है. प्रोमो में दिखाया गया कि पवन सिंह और तेजस्वी प्रकाश एक साथ काम कर रहे होते हैं. तेजस्वी मजाक में कहती हैं, “इस शो में जितने गेस्ट आए, उनमें सबसे बेस्ट आप हो.” यह सुनते ही पवन सिंह भी अपने स्टाइल में जवाब देते हैं, “ऐसे मत बोलो नहीं तो हम जान दे देंगे.”

इस पर करण कुंद्रा तुरंत मज़ाक में कहते हैं, “जान देनी ही पड़ेगी, थोड़ी देर और रुकोगे तो.” इसके बाद भी पवन सिंह फ्लर्टिंग मोड में ही रहते हैं और कहते हैं कि ऐसी बातों के लिए जान चली भी जाए तो कोई दिक्कत नहीं. उनका यह देसी अंदाज़ देखते ही दर्शक जोर-जोर से हंस पड़ते हैं.

कृष्णा अभिषेक ने पवन सिंह को लगाया किचन में

लाफ्टर शेफ का असली मज़ा तब आता है जब सेलेब्रिटी मेहमानों को किचन में उलझा दिया जाता है. इस बार कृष्णा अभिषेक पवन सिंह के पास जाकर बड़ी मासूमियत से कहते हैं, “भैया, मैं सब कर लूंगा, पर प्याज काटना नहीं आता.” पवन सिंह तुरंत कहते हैं, “प्याज मैं काट दूंगा.” तभी कश्मीरा शाह बीच में कहती हैं, “ये ऐसे ही छोड़कर भाग जाता है.”

इस पर पवन सिंह हंसते हुए बोल उठते हैं, “अपना काम छोड़कर हमारा दे दिया! हमको काम पर लगा दिया! ऐसा चोखा खिला दूंगा कि तीन तक बाथरूम से बाहर नहीं निकलेंगे.” कृष्णा तुरंत मजाक में कहते हैं, “भैया, हमारे स्टार हैं, थोड़ा संभालकर.” यह पूरा सीक्वेंस लोगों को हंसते-हंसते दोहरा कर देता है.

कपिल शर्मा की एंट्री ने शो में बढ़ाया तड़का

शो के अपकमिंग एपिसोड में कपिल शर्मा भी नजर आने वाले हैं. वह अपनी अपकमिंग फिल्म “किस किस को प्यार करूं 2” को प्रमोट करने आए हैं. प्रोमो में कपिल अपनी सिग्नेचर कॉमेडी स्टाइल से सेट पर आते ही सबकी हवा निकाल देते हैं.

उनके तगड़े पंच, मजेदार एक्सप्रेशन और कुकिंग सेटअप में किए गए फनी एक्सपेरिमेंट्स दर्शकों को खूब हंसाने वाले हैं. सोशल मीडिया पर प्रोमो लगातार वायरल हो रहा है और लोग कपिल को फिर से फुल कॉमिक फॉर्म में देखकर एक्साइटेड हैं.

पवन सिंह की देसी कॉमेडी, तेजस्वी-करण की नोकझोंक और कपिल शर्मा की धमाकेदार एंट्री तीनों मिलकर Laughter Chef 3 के आने वाले एपिसोड को सुपरहिट बनाने वाले हैं. शो की बढ़ती टीआरपी और वायरल प्रोमो देखकर साफ है कि दर्शकों का मनोरंजन इस बार डबल, ट्रिपल नहीं बल्कि “ओवरलोडेड कॉमेडी” के साथ होने वाला है.