Logo

Punjab: राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की जत्थेदार गर्गज से मुलाकात, धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने तख्त श्री केशगढ़ साहिब में जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज से मुलाकात की। दोनों के बीच श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ, धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी, धर्म परिवर्तन, पुलिस मुठभेड़ों और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

👤 Saurabh 11 Jul 2025 09:17 PM

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने श्री आनंदपुर साहिब में स्थित तख्त श्री केशगढ़ साहिब और गुरुद्वारा श्री सीसगंज साहिब में माथा टेका। इस दौरान उन्होंने तख्त श्री केशगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज से उनके निवास पर मुलाकात की।

इस मुलाकात में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला ने राज्यपाल को सिरोपा, लोई और गुरुद्वारे की तस्वीर देकर सम्मानित किया।

बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई:

श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ को देश और दुनिया में भव्य रूप से मनाने की योजना पर बातचीत हुई। जत्थेदार ने कहा कि यह आयोजन केंद्र और पंजाब सरकार को SGPC के सहयोग से करना चाहिए।

धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाने की मांग जताई गई।

चमकौर साहिब के पास बनने वाली कागज फैक्ट्री पर जत्थेदार ने चिंता जताई, क्योंकि इससे पर्यावरण को नुकसान और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।

मत्तेवाड़ा जंगल के पास रह रहे गरीब परिवारों के विस्थापन पर भी चर्चा हुई, जिसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया गया।

जत्थेदार ने पंजाब में पुलिस मुठभेड़ों पर भी चिंता जताई और कहा कि न्याय अदालतों के जरिए होना चाहिए, न कि एनकाउंटर से।

धर्म परिवर्तन पर जत्थेदार ने कहा कि डर, लालच या झूठे चमत्कार दिखाकर धर्म बदलवाना गलत है। लोगों को प्रेम और समझाइश से उनके मूल धर्म से जोड़ा जाना चाहिए।

इस मौके पर गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरदीप सिंह कंग, अधिकारी हरदेव सिंह और हरप्रीत सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।