Logo

चंडीगढ़ में पुलिसकर्मियों के लिए ट्रैफिक नियम तोड़ना महंगा: दोगुना जुर्माना और सख्त कार्रवाई

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने आदेश जारी किए हैं कि अगर कोई पुलिसकर्मी, चाहे वर्दी में हो या बिना वर्दी, ट्रैफिक नियम तोड़ेगा तो उस पर आम लोगों से दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा और विभागीय कार्रवाई भी होगी।

👤 Saurabh 13 Aug 2025 05:00 PM

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने नए आदेश जारी किए हैं, जिनमें साफ कहा गया है कि अगर कोई पुलिसकर्मी, चाहे वर्दी में हो या बिना वर्दी, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन आदेशों के तहत पुलिसकर्मी का सामान्य चालान काटा जाएगा, साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी होगी। इतना ही नहीं, उस पर आम लोगों की तुलना में दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि वर्दी में रहकर सड़क पर गलत उदाहरण न पेश हो और आम जनता में यातायात नियमों का सम्मान बढ़े।

चंडीगढ़ के डीएसपी (ट्रैफिक) का कहना है कि पुलिसकर्मी जनता के लिए रोल मॉडल होते हैं। उनका काम लोगों की सुरक्षा करना और कानून का पालन करवाना है, न कि खुद नियम तोड़ना। वर्दी पहनना एक जिम्मेदारी है, इसलिए इस जिम्मेदारी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस ने यह भी तय किया है कि जो पुलिसकर्मी इन आदेशों का उल्लंघन करेंगे, उनके नाम और विवरण उनके विभागाध्यक्ष को भेजे जाएंगे। इसके बाद उनके खिलाफ विभागीय सख्त कार्रवाई होगी।

इस नियम का मकसद सिर्फ यातायात में अनुशासन लाना नहीं है, बल्कि यह भी संदेश देना है कि कानून सबके लिए बराबर है — चाहे वह आम नागरिक हो या पुलिसकर्मी। उम्मीद है कि इस कदम से चंडीगढ़ में ट्रैफिक नियमों का पालन और बेहतर होगा, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोग ट्रैफिक पुलिस पर ज्यादा भरोसा करेंगे।

यह बदलाव सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और जिम्मेदार ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।