Logo

पंजाब में बड़ी कार्रवाई: डेढ़ किलो हेरोइन और हथियारों के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

पंजाब के जालंधर में पुलिस ने नशा और हथियार तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ लिया है। कार्रवाई में 1.5 किलो हेरोइन, सात पिस्तौल बरामद हुए और पांच तस्कर गिरफ्तार किए गए।

👤 Saurabh 13 Aug 2025 04:45 PM

पंजाब के जालंधर में पुलिस ने नशा और हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने जानकारी दी कि इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से डेढ़ किलोग्राम हेरोइन और सात पिस्तौल बरामद किए गए हैं।

डीजीपी ने बताया कि यह गिरफ्तारी नशे और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता है। पुलिस की समय रहते की गई इस कार्रवाई से न केवल बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों का आगे वितरण रुक गया है, बल्कि क्षेत्र में अवैध हथियारों का फैलाव भी नियंत्रित हुआ है। उन्होंने कहा कि इन तस्करों के पकड़े जाने से उनके नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है, जिससे भविष्य में ऐसे अपराधों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

गौरव यादव ने साफ कहा कि पंजाब पुलिस नशे के खतरे को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राज्य में नशा तस्करी न सिर्फ युवाओं का भविष्य बर्बाद करती है, बल्कि समाज में अपराध और असुरक्षा की स्थिति भी पैदा करती है। इसी वजह से पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशा और हथियार सप्लाई करने वाले गिरोहों को पकड़ रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये है। इसके अलावा, पकड़े गए पिस्तौल अपराधियों के पास अवैध रूप से मौजूद थे और इनका इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में किया जा सकता था।

डीजीपी ने लोगों से अपील की कि वे नशा और हथियार तस्करी से जुड़ी किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब पुलिस ऐसे अपराधों को जड़ से खत्म करने और राज्य को सुरक्षित बनाने के लिए सख्त और निरंतर कार्रवाई करती रहेगी।