Logo

गुरप्रीत सिंह मलूका को भाजपा ने सौंपी बठिंडा ग्रामीण अध्यक्ष की जिम्मेदारी

शिरोमणि अकाली दल नेता सिकंदर सिंह मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका को भाजपा ने बठिंडा जिले का ग्रामीण अध्यक्ष नियुक्त किया है।

👤 Saurabh 03 Aug 2025 04:03 PM

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और कोर कमेटी के सदस्य सिकंदर सिंह मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बठिंडा ज़िले का ग्रामीण अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने यह पद रामपुरा में आयोजित ज़िला अध्यक्ष चुनाव के दौरान ग्रहण किया। चुनाव जीवन गर्ग के नेतृत्व में और महासचिव दयाल सोढ़ी व मोहन लाल गर्ग की निगरानी में संपन्न हुआ।

पद संभालने के बाद गुरप्रीत सिंह मलूका ने तलवंडी साबो स्थित सिख धर्म के पवित्र स्थल श्री दमदमा साहिब में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। उन्होंने इस मौके पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया और कहा कि वे दी गई जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे।

गुरप्रीत सिंह ने कहा कि भाजपा अब पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी गांव-गांव तक अपना संदेश पहुंचाएगी और मजबूत संगठन तैयार करेगी।

जब पत्रकारों ने उनसे यह पूछा कि उनके पिता अभी भी अकाली दल में हैं, तो क्या भाजपा और अकाली दल के बीच फिर से गठबंधन हो सकता है, तो उन्होंने साफ कहा कि यह फैसला लेना पार्टी के हाईकमान का काम है, वे उस पर कुछ नहीं कह सकते।

उन्होंने हाल ही में भाजपा में शामिल हुए रणजीत सिंह गिल के घर ईडी की छापेमारी की निंदा की और लुधियाना में पांच पार्षदों पर दर्ज मामलों पर भी सवाल उठाए। गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार को अपनी ताकत जनता के भले के लिए इस्तेमाल करनी चाहिए, न कि राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए।

इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया और सभी ने नए अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी को और आगे ले जाने का संकल्प लिया।