Logo

'देशभक्ति' के नाम पर चल रही है सियासत? दिलजीत दोसांझ पर पाकिस्तान विवाद पर क्या बोले भगवंत मान?

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी नई फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवादों में हैं. पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर उन पर देश विरोधी होने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

👤 Golu Dwivedi 09 Jul 2025 12:53 PM

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी नई फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवादों में हैं. पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर उन पर देश विरोधी होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिलजीत के समर्थन में सामने आए हैं.

मुख्यमंत्री ने इस विवाद को अनुचित ठहराया और स्पष्ट किया कि यह फिल्म उस समय शूट की गई थी जब पहलगाम आतंकी हमला नहीं हुआ था. उन्होंने सवाल किया कि जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत खेलने आएगी, तब क्या वह स्वीकार्य होगा?

भगवंत मान ने किया विवाद पर बचाव

एक जनसभा को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि पहलगाम की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन यह फिल्म उससे बहुत पहले शूट की गई थी. उस पाकिस्तानी कलाकार ने काम इसलिए किया क्योंकि हमारी संस्कृति एक जैसी है और वे भी पंजाबी बोलते हैं. आज दिलजीत को देशद्रोही कहा जा रहा है. कल जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम खेलने आएगी तो क्या वो ठीक होगा?

विवाद का कारण: पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ कास्टिंग

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर 22 जून को रिलीज़ हुआ था, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को मुख्य भूमिका में दिखाया गया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दिलजीत को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म की रिलीज़ 27 जून को दुनिया भर में हुई, लेकिन भारत में इसकी स्क्रीनिंग रोक दी गई, जिसके पीछे "मौजूदा हालात" का हवाला दिया गया.

निर्माताओं की सफाई: "हम पहले ही शूट कर चुके थे" फिल्म के निर्माताओं ने बयान जारी करते हुए कहा, यह फिल्म मौजूदा हालात से बहुत पहले शूट की जा चुकी थी। पहलगाम हमले के बाद किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को साइन नहीं किया गया।. उन्होंने यह भी जोड़ा कि "जनभावनाओं का सम्मान करते हुए फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं किया गया। हम देशवासियों के साथ खड़े हैं और समय अनुकूल होने तक कोई प्रमोशनल कंटेंट जारी नहीं करेंगे.

विरोध की आग: FWICE ने की कड़ी मांगें

हालांकि सफाई के बावजूद, दिलजीत के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है. फ़ेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ (FWICE) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सरदार जी 3 पर बैन लगाने और दिलजीत का पासपोर्ट व नागरिकता रद्द करने की मांग की है. गायक मीका सिंह और बी प्राक समेत कई कलाकारों ने पाकिस्तानी कलाकार को साइन करने के फैसले को "असंवेदनशील और गलत समय पर लिया गया कदम बताया. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस दो धड़ों में बंट गए हैं. कुछ दिलजीत को समर्थन दे रहे हैं, जबकि कई उन्हें "राष्ट्रभावना की अनदेखी" का दोषी ठहरा रहे हैं.

पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ कमाई

बावजूद विवादों के, सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पाकिस्तान में पहले दिन ही 3.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की कमाई की. जो अब तक वहां किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सलमान खान की सुल्तान के नाम था, जिसने पहले दिन 3.4 करोड़ PKR कमाए थे.