Logo

मोहाली में बब्बर खालसा से जुड़े बदमाश की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी

मोहाली में पुलिस ने बब्बर खालसा से जुड़े बदमाश गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया।

👤 Saurabh 21 Jul 2025 03:15 PM

मोहाली में पुलिस ने एक खतरनाक बदमाश गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह बदमाश आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है और उस पर रंगदारी और फायरिंग जैसे कई गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गुरप्रीत सिंह फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ का रहने वाला है। 10 जुलाई को उसने मोहाली के एयरोसिटी इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर के बाहर गोलियां चलाकर धमकी दी थी और पैसे की मांग की थी। यह पूरी वारदात विदेश में बैठे आतंकियों के इशारे पर की गई, जो गुरप्रीत को हथियार और पैसे मुहैया कराते थे।

इससे पहले रविवार को पुलिस ने बब्बर खालसा के तीन और गुर्गों को पकड़ा था, जिन्होंने पटियाला और हरियाणा में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड से हमला किया था। उनकी पूछताछ में गुरप्रीत का नाम सामने आया था।

जब पुलिस ने गुरप्रीत को पकड़ने की कोशिश की, तो वह मोटरसाइकिल पर सवार था। पुलिस ने उसे रुकने और सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसने गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसे घायल कर दिया और फिर गिरफ्तार कर लिया।

गुरप्रीत पर फिरौती, फायरिंग और अन्य चार आपराधिक केस दर्ज हैं, और वह पहले भी जेल जा चुका है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि इससे आतंकियों के नेटवर्क के बारे में और अहम जानकारी मिलेगी।