Logo

ज्योति के बाद अब जसबीर सिंह गिरफ्तार, खुल रहा पाक जासूसी रैकेट, कई बार कर चुका है पाक की यात्रा

पंजाब पुलिस के स्पेशल सेल ने यूट्यूबर जसबीर सिंह को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. जसबीर, जो “जान महल” नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है, का लिंक पाकिस्तान समर्थित नेटवर्क से जुड़ा पाया गया. वह तीन बार पाकिस्तान जा चुका है.

👤 Sagar 04 Jun 2025 12:35 PM

मोहाली स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के रोपड़ जिले के महलां गांव निवासी यूट्यूबर जसबीर सिंह को जासूसी नेटवर्क से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जसबीर 'जान महल' नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है.

पुलिस जांच में सामने आया है कि जसबीर का संपर्क PIO शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से था, जो एक आतंक समर्थित जासूसी गिरोह से जुड़ा है. इसके अलावा, हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तान के निष्कासित राजनयिक एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी जसबीर के लगातार संपर्क में रहने के सबूत मिले हैं.

सूत्रों के अनुसार, जसबीर ने दानिश के बुलावे पर दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान नेशनल डे समारोह में भी हिस्सा लिया था, जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगरों से हुई थी.

जांच में यह भी सामने आया है कि जसबीर अब तक तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है- पहली बार 2020 में, फिर 2021 और हाल ही में 2024 में, उसके मोबाइल और अन्य डिवाइसेज़ से पाकिस्तान के कई नंबर बरामद हुए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच जारी है.

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने अपने पाकिस्तानी संपर्कों से जुड़े डेटा को मिटाने की कोशिश की थी ताकि जांच एजेंसियों से बच सके. लेकिन वह पुलिस की नज़र से बच नहीं पाया.

एसएसओसी की तरफ से इस मामले में मोहाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ साजिश रचने वालों को बेनकाब करने की दिशा में एक और मजबूत कदम है. साथ ही, पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच तेज़ कर दी गई है.