Logo

IPL हारी चहल की टीम लेकिन धनश्री ने किसको दे दी बधाई, RJ महवश का रिएक्शन क्या?

3 जून की रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रच गया. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार IPL ट्रॉफी जीतकर करोड़ों फैन्स का सपना पूरा कर दिया. इस जीत में विराट कोहली का योगदान सबसे बड़ा माना जा रहा है, जिन्होंने 2008 से आज तक RCB का साथ कभी नहीं छोड़ा.

👤 Sagar 04 Jun 2025 01:04 PM

3 जून की रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रच गया. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार IPL ट्रॉफी जीतकर करोड़ों फैन्स का सपना पूरा कर दिया. इस जीत में विराट कोहली का योगदान सबसे बड़ा माना जा रहा है, जिन्होंने 2008 से आज तक RCB का साथ कभी नहीं छोड़ा. स्टेडियम "विराट, विराट" के नारों से गूंज उठा और खुद कोहली भी जीत के बाद अपने आंसू रोक नहीं पाए। मैदान में सिर्फ लाल रंग और भावनाओं की लहरें थीं.

जहां एक तरफ देश भर से कोहली और RCB को बधाइयां मिल रही थीं, वहीं सोशल मीडिया पर एक और नाम सुर्खियों में आ गया – युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा. चहल इस बार पंजाब किंग्स की ओर से फाइनल में खेले, लेकिन उनकी टीम खिताब जीतने में नाकाम रही. इस बीच धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर विराट कोहली को जीत की बधाई दी और लिखा, 'Finally, नंबर 18 की जर्सी और 18वें सीजन में जीत!' उनके इस स्टोरी को लेकर इंटरनेट पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कई लोगों ने इसे कोहली के प्रति सम्मान बताया, तो कुछ ने इसे चहल के लिए तंज की तरह देखा.

गौरतलब है कि हाल ही में चहल और धनश्री के बीच तलाक की खबरें आई थीं और दोनों अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. लेकिन IPL जैसे इमोशनल माहौल में धनश्री का कोहली के लिए रिएक्शन देना चहल के फैन्स को चुभ गया.

अब आते हैं RJ महवश पर, जो कि चहल की कथित गर्लफ्रेंड बताई जाती हैं. IPL 2020 के समय वह चहल के काफी करीब नजर आईं और उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आई थीं. लेकिन IPL 2025 फाइनल के बाद जब RCB ने चहल की टीम को हराया और सोशल मीडिया धनश्री की स्टोरी से गर्माया, तब RJ महवश की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया.