पंजाब आज एक ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनने जा रहा है. जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने वाले अमर शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस पर राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाबवासियों को कई नई विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. दोनों नेता आज सुनाम पहुंचेंगे, जहां शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ कई जनकल्याण योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
इस ऐतिहासिक दिन की शुरुआत सीएम भगवंत मान के श्रद्धांजलि संदेश से हुई, जिसमें उन्होंने शहीद ऊधम सिंह की बहादुरी और बलिदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बताया. सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्होंने इस वीर क्रांतिकारी को नमन किया.
शहीद ऊधम सिंह के बलिदान को समर्पित इस दिन को पंजाब सरकार ने विशेष महत्व दिया है. मुख्यमंत्री और केजरीवाल द्वारा जिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. यह कदम राज्य में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है.
शहीद ऊधम सिंह का जन्मस्थान सुनाम आज श्रद्धांजलि और उत्साह दोनों का केंद्र बनेगा. मुख्यमंत्री और केजरीवाल यहां विशेष समारोह में भाग लेंगे, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बलिदान को याद किया जाएगा और उनके नाम पर योजनाओं की शुरुआत भी की जाएगी.
भगवंत मान ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'महान वीर क्रांतिकारी योद्धा शहीद ऊधम सिंह जी की शहादत को कोटि-कोटि प्रणाम। जलियांवाला बाग में हुए खूनी नरसंहार का बदला लेकर उन्होंने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी एक सच्चे देशभक्त की तरह निभाई। शहीद ऊधम सिंह जी की बहादुरी आने वाली पीढिय़ों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी.
इस मौके पर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। शहीद के प्रति सम्मान और विकास कार्यों की आस ने लोगों को बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर जुटने के लिए प्रेरित किया है। आम आदमी पार्टी इसे पंजाब के विकास की नई लहर के रूप में पेश कर रही है.