Logo

टी20 का नया राजा! अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, भगवंत मान बोले- ये पंजाब की ताकत है

भारतीय क्रिकेट का एक और सितारा चमकने लगा है. अमृतसर के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ICC की ताज़ा टी20 बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है.

👤 Golu Dwivedi 31 Jul 2025 01:36 PM

भारतीय क्रिकेट का एक और सितारा चमकने लगा है. अमृतसर के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ICC की ताज़ा टी20 बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने 829 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को पछाड़ते हुए यह ऐतिहासिक मुकाम छुआ है. अभिषेक की इस उपलब्धि पर पूरे देश में जश्न का माहौल है और उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं.

इस कामयाबी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अपनी खुशी जाहिर की और इसे पूरे राज्य और देश के लिए गर्व का क्षण बताया. सीएम ने सोशल मीडिया पर विशेष संदेश जारी कर अभिषेक को बधाई दी और अन्य युवा क्रिकेटरों को भी शुभकामनाएं दीं.

ICC रैंकिंग में अभिषेक शर्मा का डंका

टी20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से दुनियाभर के गेंदबाजों को चौंका दिया है. लगातार बेहतरीन पारियों के दम पर उन्होंने ICC द्वारा जारी रैंकिंग में 829 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है. यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक गौरवपूर्ण अध्याय के रूप में जुड़ गई है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान का अभिषेक को सलाम

पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लिखा कि 'पंजाब के लिए यह बेहद गर्व की बात है कि आज हर खेल में प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं. अमृतसर साहिब के अभिषेक शर्मा ने हाल ही में जारी ICC टी20 रैंकिंग में बल्लेबाज़ों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जो पंजाब के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है.

तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को भी बधाई

सीएम मान ने भारतीय टीम के दो अन्य खिलाड़ियों- तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी ICC की ताज़ा रैंकिंग में स्थान बनाने पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट में युवाओं की यह सफलता आने वाले उज्ज्वल भविष्य का संकेत है.

युवाओं को मिली नई प्रेरणा

अभिषेक शर्मा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने पंजाब सहित पूरे देश के युवाओं को नई प्रेरणा दी है. मुख्यमंत्री मान ने हमेशा से ही खेलों के प्रति रुचि और राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की बात कही है.