Logo

महुआ मोइत्रा पर कल्याण बनर्जी का विवादित बयान, सियासत में बढ़ सकता है तनाव

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे राजनीतिक माहौल और गरमाने की आशंका है।

👤 Saurabh 10 Aug 2025 03:00 PM

Mahua Moitra vs Kalyan Banerjee: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो वरिष्ठ सांसद, कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा, इन दिनों खुले आम बयानबाजी में उलझे हुए हैं और मामला लगातार बिगड़ता जा रहा है। विवाद की शुरुआत तब हुई जब महुआ मोइत्रा ने एक पॉडकास्ट में कल्याण बनर्जी को "सुअर" कह दिया और उन्हें "महिला-विरोधी" और "यौन रूप से कुंठित" जैसे शब्दों से संबोधित किया।

दरअसल, महुआ मोइत्रा नाराज थीं क्योंकि बनर्जी ने उनके निजी जीवन और खासतौर पर बीजू जनता दल (BJD) के सांसद पिनाकी मिश्रा के साथ उनकी शादी को लेकर टिप्पणी की थी। इस पर जवाब देते हुए महुआ ने कहा, "आप सुअर के साथ कुश्ती नहीं करते, क्योंकि सुअर को यह अच्छा लगता है और आप खुद गंदे हो जाते हैं। भारत में कई महिला-विरोधी, यौन रूप से कुंठित और भटके हुए पुरुष हैं, और ये सभी पार्टियों में मौजूद हैं।"

इस बयान के बाद कल्याण बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, "वह महिला (महुआ मोइत्रा) मेरे लिए कोई मुद्दा नहीं हैं। उनका स्तर बहुत नीचे है और उनके बारे में बात करना समय और ऊर्जा की बर्बादी है। मैंने गुस्से में आकर दीदी (ममता बनर्जी) से भी कुछ बातें कह दी थीं, जिसका मुझे अब अफसोस है।" उन्होंने बताया कि एक जूनियर वकील के मैसेज ने उनकी सोच बदल दी और उन्हें एहसास हुआ कि महुआ को महत्व देना उनकी गलती थी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर भी बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "महुआ मोइत्रा द्वारा एक सांसद को सुअर कहना दुर्भाग्यपूर्ण है और यह दर्शाता है कि उन्हें सभ्य संवाद की मर्यादा की परवाह नहीं है। जो लोग गालियों को तर्क के स्थान पर इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अपनी राजनीति की कमजोर सच्चाई समझनी चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई जनप्रतिनिधि गाली-गलौज और असभ्य इशारों का सहारा लेता है, तो यह उसकी कमजोरी और असुरक्षा को दिखाता है।

कुल मिलाकर, यह विवाद अब केवल निजी तकरार से आगे बढ़कर सार्वजनिक और राजनीतिक बहस का हिस्सा बन चुका है, और लग रहा है कि आने वाले दिनों में यह और बढ़ सकता है।