दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एलान किया है कि मार्च 2026 तक राजधानी में 1,100 से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAMS) खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार अब तक 93 लाख लोगों को स्वास्थ्य कार्ड (आभा कार्ड/आयुष्मान कार्ड) दे चुकी है।
गुरुवार को 34 नए आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन करते हुए सीएम ने कहा कि “दिल्ली को एक के बाद एक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं, जो इसे एक स्वस्थ शहर बनाने की दिशा में मदद कर रही हैं।”
अब तक 93 लाख आभा कार्ड बने, जिससे लोगों को इलाज में आसानी हो रही है।
4 लाख से ज्यादा लोग आयुष्मान योजना में रजिस्टर हो चुके हैं, और 2,000 से अधिक को इलाज का फायदा मिला है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत भी 3 लाख कार्ड जारी किए गए हैं।
सीएम ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि हर नागरिक को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, डिजिटल हेल्थ सिस्टम और सुलभ इलाज मिले।
दिल्ली में 150 डायलिसिस केंद्र भी शुरू किए गए हैं, और ज़रूरत पड़ी तो और भी खुलेंगे।
MRI (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) जैसी सुविधाएं जल्द शुरू की जाएंगी।
सरकारी अस्पतालों और केंद्रों में रिक्त पदों की भर्ती भी जल्द होगी।
स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से दिल्ली में तेज़ी से बदलाव हो रहा है। उन्होंने पिछली AAP सरकार पर भी निशाना साधा, यह कहते हुए कि उनकी वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ी थी, जिसे अब सुधारा जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि अगस्त के अंत तक 75 नए आरोग्य केंद्र और खुलेंगे। इसके लिए 429 जगहों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से 98 पर मंज़ूरी मिल गई है।