Delhi Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए भीषण गर्मी और लू से राहत की खबर सामने आई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 15 से 21 जून तक दिल्ली में आंधी और भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। तपती धूप और लगातार बढ़ते तापमान से जूझ रहे लोगों को अब ठंडी हवाओं और बारिश से बड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जो इस बात का संकेत है कि राजधानी का मौसम अब पूरी तरह बदलने वाला है।
16, 17 और 18 जून को शाम के समय आंधी और बारिश की पूरी संभावना है। इस दौरान 50 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। अधिकतम तापमान 36-37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23-26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। इन तीन दिनों के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
19 जून को दिल्ली में मध्यम बारिश हो सकती है, साथ ही हवाओं की रफ्तार 30-40 किमी/घंटा तक रहने की संभावना है। इसके बाद 20 और 21 जून को भी आंधी-तूफान और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। इन दिनों अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है।
IMD जब येलो अलर्ट जारी करता है, तो इसका मतलब होता है कि मौसम सावधानी की मांग करता है, यानी तेज बारिश, आंधी, बिजली गिरने और पेड़ों या होर्डिंग्स के गिरने जैसी घटनाओं की आशंका रहती है। इसलिए ऐसे हालात में घर से बाहर निकलते समय पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए।
दिल्ली में अगले सात दिन का मौसम ठंडा और सुहाना रहेगा, जिससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी। लेकिन बारिश और तेज हवाओं के कारण सावधानी बरतना बेहद जरूरी होगा। खासकर वाहन चालकों, राहगीरों और खुले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।