Logo

दिल्ली-NCR की हवा जहरीली! AQI 490 पार, 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम, स्कूल और सड़कें भी प्रभावित

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण गंभीर स्तर पर, AQI 490 पार. सरकार ने 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम किया, स्कूल और वाहनों पर भी पाबंदियां.

👤 Samachaar Desk 14 Dec 2025 01:25 PM

दिल्ली-एनसीआर के लोग इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बीच वायु प्रदूषण ने राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में जीवन मुश्किल बना दिया है. रविवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 490 के पार पहुंच गया, जिससे राजधानी ‘गंभीर से भी गंभीर’ यानी Severe Plus श्रेणी में आ गई है. नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है.

कई इलाकों में AQI 490 से ऊपर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे राजधानी के कई इलाकों में AQI 490 से ऊपर दर्ज किया गया. इससे यह स्पष्ट होता है कि राजधानी में सांस लेना भी खतरे में है. इसके साथ ही घने कोहरे ने दृश्यता 50 मीटर से भी कम कर दी है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ा है.

GRAP के स्टेज-III और IV लागू

इस गंभीर स्थिति के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-III और IV लागू कर दिए हैं. शनिवार को AQI 401 पहुंचने पर स्टेज-III और बाद में AQI बढ़कर 450 पार जाने पर स्टेज-IV लागू किया गया. इसके तहत दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. गैर-जरूरी भारी वाहन और पुराने डीजल ट्रकों की दिल्ली एंट्री भी बंद कर दी गई है.

प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा-5 के तहत आदेश जारी किया है. इसके अनुसार सरकारी और निजी कार्यालयों में 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दिया गया है. बाकी 50% ही कार्यालयों में काम करेंगे. स्कूलों में भी कक्षा IX और XI तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जबकि कक्षा X और XII की पढ़ाई सामान्य रूप से जारी रहेगी.

निर्माण और तोड़फोड़ कार्यों पर रोक

निर्माण और तोड़फोड़ कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है. GRAP स्टेज-III के तहत सभी निर्माण और ढांचागत परियोजनाओं पर काम बंद है, जिससे दिहाड़ी मजदूरों की आजीविका प्रभावित हो सकती है. स्टेज-IV में पहले दी गई कुछ छूटें भी वापस ले ली गई हैं.

CAQM ने चेतावनी दी है कि ठंड और स्थिर मौसम के कारण वायु प्रदूषक फैल नहीं पा रहे हैं. आयोग ने बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को घर के अंदर रहने और बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी है.

ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार

इस स्थिति में प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है. राजधानी में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार ने लोगों के जीवन और स्वास्थ्य को चुनौतीपूर्ण बना दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि तब तक विशेष सावधानी बरतनी होगी जब तक मौसम और वायु गुणवत्ता सामान्य नहीं हो जाती.