Logo

RRB Exam 2026: रेलवे ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानें किस दिन कौन सा एग्जाम होगा और तैयारी कैसे करें

RRB Exam 2026: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया. ALP, JE, NTPC और अन्य पदों की तिथियां, तैयारी टिप्स और ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी जानें.

👤 Samachaar Desk 14 Dec 2025 01:55 PM

रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. लंबे समय से उम्मीदवारों को परीक्षा तिथियों और भर्ती प्रक्रिया को लेकर असमंजस का सामना करना पड़ रहा था, ऐसे में यह घोषणा उनके लिए राहत भरी साबित हो सकती है.

इस नए परीक्षा कैलेंडर से उम्मीदवारों को यह स्पष्टता मिलेगी कि आने वाले साल में किस पद की परीक्षा कब हो सकती है. इससे स्टूडेंट्स अपनी तैयारी की रणनीति पहले से बेहतर तरीके से बना सकेंगे और समय रहते अपने अध्ययन को तेज कर सकेंगे. रेलवे बोर्ड का यह कदम भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, व्यवस्थित और समयबद्ध बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

2026 का परीक्षा कैलेंडर: कौन सा एग्जाम कब होगा

RRB परीक्षा कैलेंडर 2026 के अनुसार, साल भर में विभिन्न भर्तियों को चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा.

  • जनवरी से मार्च: इस दौरान सहायक लोको पायलट (ALP) की भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. दिसंबर 2025 में OIRMS के माध्यम से रिक्तियों का आकलन होगा और फरवरी 2026 में नोटिफिकेशन का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा.
  • अप्रैल से जून: इस समय टेक्नीशियन और अनुभाग नियंत्रक पदों से जुड़ी भर्तियां प्रस्तावित हैं.
  • जुलाई से सितंबर: जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक (DMS), रसायन एवं धातुकर्म सहायक (CMA), पैरामेडिकल स्टाफ और NTPC (ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट) श्रेणियों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
  • अक्टूबर से दिसंबर: मंत्रालयिक और पृथक श्रेणियों के साथ-साथ लेवल-1 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. सभी परीक्षाओं की सटीक तिथियां RRB अलग-अलग आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए जारी करेगा.

भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरा करने पर जोर

रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिट्स को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपनी-अपनी रिक्तियों का आकलन निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन इंटीग्रेटेड रेलवे मैनेजमेंट सिस्टम (OIRMS) के माध्यम से की जाएगी.

OIRMS का उद्देश्य है कि सभी रिक्त पदों का डेटा एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो, जिससे भर्ती प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और तेज बनाया जा सके. बोर्ड की यह पहल सुनिश्चित करेगी कि 2026 की परीक्षाएं बिना किसी देरी के आयोजित हों और उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा तिथियों की जानकारी मिल सके.

उम्मीदवारों के लिए तैयारी की रणनीति

यह परीक्षा कैलेंडर उम्मीदवारों को उनकी तैयारी की दिशा तय करने में मदद करेगा. प्रत्येक पद के लिए परीक्षा की संभावित तिथियों का पता चलने से स्टूडेंट्स अपना अध्ययन समय, प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट की योजना बेहतर तरीके से बना पाएंगे. इसके अलावा, परीक्षा प्रक्रिया के पारदर्शी होने से उम्मीदवारों में भरोसा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

कुल मिलाकर, RRB का यह कदम रेलवे भर्ती प्रक्रिया को व्यवस्थित और समयबद्ध बनाने के साथ-साथ उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. 2026 में रेलवे में नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह परीक्षा कैलेंडर एक स्पष्ट रोडमैप के रूप में काम करेगा.