दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और इसी को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए 'रेड अलर्ट' जारी कर दिया है। पहले जो ऑरेंज अलर्ट था, उसे अब रेड अलर्ट में बदल दिया गया है।
IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 11 और 12 जून को जबरदस्त लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि इन दो दिनों में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र पर तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अयानगर में यह तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से कहीं ज्यादा है।
IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि 11 और 12 जून को दिल्ली-एनसीआर में रेड अलर्ट जारी रहेगा, जबकि 13 जून से ऑरेंज अलर्ट लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 जून की रात को पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते हल्की बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है, जिससे कुछ राहत मिल सकती है।
IMD के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली ही नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में भी 11 से 14 जून तक लू चलने की संभावना है। इनमें से कई इलाकों में 11 और 12 जून को गंभीर लू (Severe Heatwave) की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि घर से बाहर निकलने से बचें, खासकर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक। पानी ज्यादा पिएं और खुद को हाइड्रेटेड रखें। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
13 जून की रात या 14 जून से मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। हल्की बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और लू की स्थिति में भी कुछ राहत मिलेगी।
निष्कर्ष: फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर है। रेड अलर्ट को देखते हुए लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। बारिश के बाद ही हालात में सुधार आने की उम्मीद है।