Logo

मेघालय हनीमून मर्डर केस: सोनम के भाई ने कहा-गुनहगार है मेरी बहन फांसी मिलनी चाहिए

मेघालय हनीमून मर्डर केस में बड़ा मोड़ आया है। सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें 100% यकीन है कि उनकी बहन ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की है। उन्होंने कहा कि सारे सबूत सोनम के खिलाफ हैं और अगर वह दोषी साबित होती है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए।

👤 Saurabh 11 Jun 2025 04:33 PM

सोनम रघुवंशी के बड़े भाई गोविंद रघुवंशी ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “अब तक मिले सबूतों के आधार पर मुझे पूरा भरोसा है कि मेरी बहन सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या की है। हम उससे हर रिश्ता तोड़ चुके हैं। अगर वह दोषी साबित होती है, तो उसे फांसी मिलनी चाहिए।”

राखी बांधती थी आरोपी को

गोविंद ने यह भी बताया कि सोनम जिस राज कुशवाहा के साथ रिश्ते में थी, वह भी इस साजिश में शामिल है। उन्होंने कहा, “राज कुशवाहा हर साल सोनम से राखी बंधवाता था और उसे ‘दीदी’ बुलाता था। पिछले तीन साल से सोनम उसे राखी बांध रही थी।”

राजा के परिवार से मांगी माफी

गोविंद ने इंदौर में राजा रघुवंशी के परिवार से मुलाकात की और माफी मांगी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “सोनम को अब खुद को दोषी नहीं लगता। उसने हमसे कोई संपर्क नहीं किया है। लेकिन हमने उससे नाता तोड़ दिया है और अब हम राजा को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे।”

क्या है मामला?

राजा और सोनम रघुवंशी हनीमून पर मेघालय गए थे। 23 मई को दोनों लापता हो गए और 2 जून को राजा की लाश खाई में मिली। पिछले हफ्ते सोनम यूपी के गाजीपुर में सामने आई और दावा किया कि उसे नशीला पदार्थ देकर अगवा किया गया था, लेकिन पुलिस ने इस दावे को झूठा बताया।

राज कुशवाहा की मां का बयान

इस मामले में आरोपी राज कुशवाहा की मां ने अपने बेटे को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा ऐसा कुछ नहीं कर सकता। वो सिर्फ 20 साल का है और सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था। उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है। सरकार से गुजारिश है कि उसके निर्दोष होने की सच्चाई सामने लाए।”