Logo

11 बजे तक ‘लालू एंड कंपनी’ का सूपड़ा साफ! बेतिया में अमित शाह का गरजता ऐलान, ठगबंधन पर बड़ा हमला!

Bihar Election 2025: बेतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर की मतगणना में सुबह 11 बजे तक ‘लालू एंड कंपनी’ का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

👤 Samachaar Desk 06 Nov 2025 04:33 PM

बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच बेतिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनडीए की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखे वार किए और एनडीए की प्रचंड जीत का दावा किया.

शाह का आत्मविश्वास भरा दावा

अमित शाह ने कहा कि “14 नवंबर को जब मतगणना होगी, तो सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी और 11 बजे तक लालू एंड कंपनी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.” उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भगवान वाल्मीकि की तपोभूमि को नमन करते हुए की और कहा कि बिहार में एनडीए फिर से मजबूती से सरकार बनाएगा.

“ठगबंधन” पर हमला, जंगलराज की चेतावनी

शाह ने कहा कि अगर गलती से “ठगबंधन की सरकार” बन गई, तो चंपारण की पवित्र भूमि ‘चंबल’ बन जाएगी और बिहार एक बार फिर जंगलराज के अंधेरे दौर में लौट जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि राज्य के विकास और स्थिरता के लिए कमल के निशान पर बटन दबाएं.

अयोध्या और सीतामढ़ी मंदिर का जिक्र

अपने भाषण में शाह ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर मोदी सरकार की वजह से ही बन पाया. उन्होंने ऐलान किया कि सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर भी बन रहा है, और जैसे ही वह तैयार होगा, अयोध्या से सीतामढ़ी तक वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी.

घुसपैठियों पर सख्त रुख

गृह मंत्री ने सभा में घुसपैठ के मुद्दे को भी उठाया और कहा, “क्या घुसपैठियों को देश से बाहर निकालना चाहिए या नहीं?” भीड़ के समर्थन में नारे लगने पर उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “राहुल बाबा ने घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली थी, लेकिन हम एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकालेंगे.”

अमित शाह ने कहा कि बिहार की सुरक्षा, स्थिरता और विकास के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की संप्रभुता और सीमाओं की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है.