Logo

टीवी के पॉपुलर कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का रिश्ता टूटा? शादी के 4 साल बाद तलाक की खबरों से फैन्स हैरान

‘गुम है किसी के प्यार में’ के नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के तलाक की खबरों ने फैंस को झटका दिया है. शादी के चार साल बाद कपल के रिश्ते में दरार की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं.

👤 Samachaar Desk 06 Nov 2025 05:09 PM

टीवी की दुनिया का फेमस कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं — लेकिन इस बार किसी नए शो या प्रोजेक्ट की वजह से नहीं, बल्कि अपने टूटते रिश्ते को लेकर. ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाले इन दोनों सितारों के बीच अब दूरियां बढ़ चुकी हैं. खबर है कि शादी के चार साल बाद दोनों ने तलाक की अर्जी दे दी है.

चार साल बाद अलग होने की तैयारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नील और ऐश्वर्या पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. अब उन्होंने कानूनी रूप से भी अलग होने का फैसला कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, उनके बीच कब और क्यों मतभेद हुए, ये अभी साफ नहीं है. लेकिन यह तय माना जा रहा है कि अब दोनों अपनी-अपनी राह पकड़ चुके हैं.

कब शुरू हुई तलाक की अफवाहें?

नील-ऐश्वर्या के अलगाव की चर्चा तब शुरू हुई जब गणेश चतुर्थी के दौरान ऐश्वर्या के सेलिब्रेशन में नील नज़र नहीं आए. इसके बाद करवाचौथ और दिवाली जैसे त्योहारों पर भी दोनों ने साथ कोई तस्वीरें पोस्ट नहीं कीं. ऐश्वर्या ने दिवाली अपनी फैमिली के साथ मनाई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

सेट से शादी तक का सफर

‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर नील और ऐश्वर्या की मुलाकात हुई थी. वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और साल 2021 में दोनों ने बड़े धूमधाम से शादी की थी. शादी के बाद दोनों कई रियलिटी शोज जैसे ‘बिग बॉस 17’ और ‘स्मार्ट जोड़ी’ में भी साथ नजर आए थे.

फैंस में निराशा

उनकी जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते थे. ऐसे में इस खबर ने उनके चाहने वालों को झटका दिया है. हालांकि नील और ऐश्वर्या दोनों में से किसी ने भी अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये चर्चा जोरों पर है कि दोनों का रिश्ता अब टूटने की कगार पर है.