Logo

पंजाब की राजनीति में हलचल: अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा, राजनीति से संन्यास का ऐलान

पंजाब में आम आदमी पार्टी की विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा देकर राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है।

👤 Saurabh 19 Jul 2025 10:52 PM

पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने अचानक राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने खरड़ विधानसभा सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।

अनमोल गगन मान ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि उनका दिल बहुत भारी है, लेकिन उन्होंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवान को भेज दिया है और उम्मीद जताई कि यह स्वीकार कर लिया जाएगा।

उन्होंने आगे लिखा कि उनकी शुभकामनाएं पार्टी और सरकार के साथ हैं। वह चाहती हैं कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरे और बेहतर काम करे।

अनमोल गगन मान पहले एक मशहूर पंजाबी गायिका थीं। 2022 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और आम आदमी पार्टी की टिकट पर खरड़ सीट से विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बनीं। बाद में उन्हें मंत्री बनाया गया और उन्होंने पर्यटन, संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, श्रम और आतिथ्य जैसे विभागों की जिम्मेदारी संभाली।

हालांकि, पिछले साल मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें और तीन अन्य मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया था।

अनमोल गगन मान अपने गानों 'सूट', 'घेंट पर्पस' और 'शेरनी' के लिए खास तौर पर जानी जाती हैं। अब उन्होंने राजनीति से दूरी बनाकर फिर से निजी जीवन की ओर लौटने का फैसला किया है।