हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ। रोहतांग दर्रे के पास तेज बारिश के बीच एक कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मनाली के डीएसपी के.डी. शर्मा ने बताया कि कार में कुल 5 लोग सवार थे। यह हादसा राहनीनाला के पास हुआ, जब कार अचानक फिसलकर नीचे गिर गई। हादसे के बाद बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने इस घटना को बहुत दुखद बताया। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायल व्यक्ति को तुरंत इलाज मिले। सीएम सुखू ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए कहा, "ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें। मैं घायल के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूँ।"
हिमाचल में लगातार भारी बारिश के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं। कुल्लू जिला सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है। यहाँ बंजार और निरमंड जैसे इलाकों में 39 से ज्यादा सड़कें बंद हैं।
इस हादसे से करीब एक हफ्ते पहले शिमला के पास जलोग में भी ऐसा ही एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी।
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के मुताबिक, इस साल मानसून में अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें बारिश और हादसों से जुड़ी मौतें शामिल हैं।
राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि गैर-जरूरी यात्रा से बचें, खासकर उन इलाकों में जहाँ भूस्खलन का खतरा ज्यादा है। किसी भी आपात स्थिति में 24x7 हेल्पलाइन नंबर 1070 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।