Logo

नहीं मिलेगा BJP-JDU को चिराग पासवान का सपोर्ट, एलजेपी अकेली 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। इससे साफ हो गया है कि BJP-JDU गठबंधन को चिराग का समर्थन नहीं मिलेगा।

👤 Saurabh 06 Jul 2025 04:21 PM

बिहार की सियासत इन दिनों और भी गर्म हो गई है! जैसे-जैसे साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सभी राजनीतिक दल अपने-अपने मोहरे बिछाने में जुटे हैं। सीट शेयरिंग से लेकर रणनीति तक, सब कुछ जोरों पर है। और इसी बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसने सभी विरोधियों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।

रविवार को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने साफ-साफ कहा – "हम बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हर सीट पर चिराग पासवान खड़ा होगा।"

"आरक्षण छूने की कोशिश की, तो चिराग सामने खड़ा मिलेगा"

चिराग ने मंच से ज़ोर देते हुए कहा कि वह ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की सोच को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे।

"लोग अफवाह फैला रहे हैं कि आरक्षण खत्म हो जाएगा। लेकिन जब तक चिराग पासवान जिंदा है, तब तक कोई ताकत आरक्षण को छू भी नहीं सकती।"

पलायन और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग रोज़गार के लिए राज्य से बाहर जा रहे हैं, जो चिंता की बात है।

"हम चाहते हैं ऐसी सरकार बने, जो लोगों को अपने गांव, शहर, प्रखंड में ही रोज़गार दे सके।"

उन्होंने 2023 में RJD के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री रहते डोमिसाइल नीति पर चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाया।

“बिहार आने से रोकने की साजिश हो रही है”

चिराग ने आरोप लगाया कि कुछ लोग नहीं चाहते कि वह बिहार आएं और सक्रिय राजनीति करें। उन्होंने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा,

"मुझे बिहार आने से रोकने की कोशिश की जाती है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं केंद्र नहीं, अब बिहार की राजनीति करूंगा।"

अपराध पर नीतीश सरकार को घेरा

उन्होंने राज्य में लगातार हो रही हत्याओं और अपराधों का मुद्दा उठाया और कहा कि

"अगर खुद को सुशासन की सरकार कहते हो, तो इन घटनाओं का क्या जवाब है? हम खुलकर इसका विरोध करेंगे।"

बिहार की राजनीतिक जमीन अब पूरी तरह तैयार हो चुकी है और चिराग पासवान ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं "हर सीट पर लड़ाई, हर मुद्दे पर सीधी बात!" चुनाव से पहले उनकी यह हुंकार बाकी दलों के लिए कड़ी चुनौती बन सकती है।