Logo

चांद दिखेगा तभी छुट्टी मिलेगी? पंजाब के लाखों छात्रों को इंतजार DC के आदेश का

गर्मियों की छुट्टियों के बाद पंजाब के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई फिर से शुरू हो चुकी है. लेकिन इसी बीच राज्यभर में एक बार फिर अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है. वजह है इस्लामिक महीने मुहर्रम की शुरुआत,

👤 Golu Dwivedi 06 Jul 2025 12:55 PM

गर्मियों की छुट्टियों के बाद पंजाब के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई फिर से शुरू हो चुकी है. लेकिन इसी बीच राज्यभर में एक बार फिर अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है. वजह है इस्लामिक महीने मुहर्रम की शुरुआत, जिसकी तारीख चांद दिखने पर तय होती है. ऐसे में 6 या 7 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जा सकता है, लेकिन अभी तक किसी भी जिले के डिप्टी कमिश्नर की ओर से स्पष्ट आदेश जारी नहीं हुए हैं.

मुहर्रम को लेकर यह दुविधा सिर्फ स्कूलों तक सीमित नहीं है, बल्कि कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी को लेकर भ्रम बना हुआ है. प्रदेश सरकार ने मुहर्रम को ‘आरक्षित अवकाश’ की सूची में रखा है, जिसका अर्थ है कि जिलाधिकारियों के विवेक पर यह छुट्टी घोषित की जाती है.

चांद दिखने पर तय होगी तारीख

मुहर्रम की छुट्टी इस्लामी कैलेंडर के अनुसार मनाई जाती है, जिसकी गणना चांद के दिखने पर निर्भर होती है। अगर 6 जुलाई की शाम को चांद नहीं दिखाई देता है, तो 7 जुलाई (रविवार) को मुहर्रम मनाया जाएगा और उसी दिन अवकाश भी रहेगा. लेकिन यदि चांद 6 जुलाई को ही नजर आ जाता है, तो 6 तारीख को ही मुहर्रम की छुट्टी लागू हो सकती है.

स्कूल-कॉलेजों में जारी है संशय

पंजाब के अधिकतर स्कूल और कॉलेजों में इस छुट्टी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं पहुंची है। कई निजी स्कूलों ने पहले ही 7 जुलाई को छुट्टी घोषित कर दी है, वहीं सरकारी संस्थानों को जिला प्रशासन के आदेश का इंतजार है. इस स्थिति ने छात्रों और अभिभावकों दोनों को उलझन में डाल दिया है.

DC के आदेशों पर टिकी है आखिरी मुहर

पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया है कि मुहर्रम के मौके पर ‘आरक्षित अवकाश’ रखा गया है, जिसका अंतिम निर्णय संबंधित जिलों के डिप्टी कमिश्नर (DC) द्वारा लिया जाएगा। ऐसे में अब सभी की नजरें DC दफ्तरों से आने वाले आदेशों पर टिकी हुई हैं.