क्रिकेट के इतिहास में 14 जून 2025 को एक यादगार दिन के रूप में दर्ज हो गया, जब दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 27 साल बाद ICC ट्रॉफी पर कब्जा किया. लॉर्ड्स के मैदान पर यह जीत न सिर्फ एक ट्रॉफी की, बल्कि सालों से चली आ रही ‘चोकर्स’ की छवि को तोड़ने की थी. कप्तान टेम्बा बावुमा की अगुवाई में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया, और सोशल मीडिया पर बावुमा को लेकर मीम्स और चर्चाओं की बाढ़ आ गई.
WTC फाइनल मुकाबले में बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने दूसरी पारी में 136 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया. उनके साथ कप्तान बावुमा ने भी अहम 66 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की. वहीं गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारियों में कुल 9 विकेट चटकाकर टीम की जीत को पक्का कर दिया. रबाडा अब दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं.
इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि वर्षों की मेहनत और टीम स्पिरिट का नतीजा है. उन्होंने एडेन मारक्रम और रबाडा की जमकर तारीफ की और कहा कि “केजी (रबाडा) एक दिन हॉल ऑफ फेम में जरूर जगह बनाएंगे.” बावुमा की बैटिंग और कप्तानी दोनों ने इस फाइनल को ऐतिहासिक बना दिया.
जैसे ही साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की, सोशल मीडिया पर बावुमा को लेकर फनी मीम्स और जीत के जश्न की तस्वीरें वायरल होने लगीं. फैंस ने 27 साल की प्रतीक्षा पूरी होने पर खुशी जताई और टीम की ‘चोकर्स’ वाली छवि को दफन करने का जश्न मनाया.
1998 के बाद यह साउथ अफ्रीका की पहली ICC ट्रॉफी है. अब वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है. इस जीत ने न सिर्फ इतिहास रचा, बल्कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को नई पहचान दी.