Logo

श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी, सुंदर चोट के चलते बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया में अहम बदलाव किए गए हैं। वॉशिंगटन सुंदर पहले वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है।

👤 Saurabh 16 Jan 2026 09:29 PM

Shreyas Iyer And Ravi Bishnoi Added To Team India T20I Squad: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। इस सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होनी है, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ अहम फेरबदल देखने को मिले हैं। चोटिल वॉशिंगटन सुंदर को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को भी टीम में शामिल किया गया है।

वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण बाहर

वॉशिंगटन सुंदर को भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी। यह मैच 11 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला गया था। गेंदबाजी करते समय सुंदर को अचानक पसलियों के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

बाद में मेडिकल जांच और स्कैन में यह सामने आया कि उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या है। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय तक आराम करने की सलाह दी है। अब वह ठीक होने के बाद बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे। पूरी तरह फिट होने के बाद ही उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी।

श्रेयस अय्यर को मिला मौका

टी20 टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी को एक अहम फैसला माना जा रहा है। उन्हें शुरुआती तीन टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। श्रेयस अपनी मजबूत बल्लेबाजी और अनुभव के लिए जाने जाते हैं। मिडिल ऑर्डर में उनकी मौजूदगी से टीम को स्थिरता मिलने की उम्मीद है।

श्रेयस अय्यर को तिलक वर्मा की जगह टीम में मौका दिया गया है। चयनकर्ताओं का मानना है कि श्रेयस का अनुभव न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ काम आ सकता है।

रवि बिश्नोई को भी मिला मौका

वॉशिंगटन सुंदर की गैरमौजूदगी में युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया है। रवि बिश्नोई पहले भी टी20 क्रिकेट में अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। उनकी तेज गेंदबाजी और विकेट लेने की क्षमता टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

भारत की टी20 टीम इस प्रकार है- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर (पहले तीन मैच), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई।

नई टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

टीम इंडिया इस बदली हुई टीम के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। श्रेयस अय्यर की वापसी और रवि बिश्नोई की एंट्री से टीम संतुलित नजर आ रही है। अब देखना होगा कि ये बदलाव मैदान पर कितना असर दिखाते हैं।