Logo

क्या आप जानते हैं कि मैन ऑफ द मैच को मिलता है कितना ज्यादा पैसा?

महिला वनडे विश्व कप में भारत की जीत के बाद शेफाली वर्मा को मैन ऑफ द मैच मिला. जानिए इंटरनेशनल और लीग क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच की इनामी राशि कितनी होती है और मैच फीस से तुलना.

👤 Samachaar Desk 08 Nov 2025 08:22 PM

हाल ही में हुए महिला वनडे विश्व कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच की हीरो रहीं शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत को विश्व विजेता बनाया. उनके बेहतरीन खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट में “मैन ऑफ द मैच” बनने पर खिलाड़ियों को कितनी इनामी राशि मिलती है और यह उनकी मैच फीस से कैसे अलग होती है?

इंटरनेशनल क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच की इनामी राशि

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैन ऑफ द मैच की राशि मैच के फॉर्मेट और स्तर पर निर्भर करती है.

टेस्ट मैचों में खिलाड़ियों को लगभग 1000 से 10,000 अमेरिकी डॉलर तक की राशि दी जाती है. वहीं वनडे इंटरनेशनल (ODI) में यह रकम 2000 से 15,000 डॉलर तक पहुंच जाती है. अगर मुकाबला आईसीसी वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट हो, तो यह इनाम 10,000 डॉलर या उससे अधिक तक भी हो सकता है. टी20 इंटरनेशनल मैचों में यह राशि आम तौर पर 2500 से 20,000 डॉलर के बीच रहती है, जबकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर यह बढ़कर 50,000 डॉलर तक हो सकती है.

घरेलू और फ्रेंचाइजी लीग में मैन ऑफ द मैच

घरेलू क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीग जैसे आईपीएल, पीएसएल या बिग बैश लीग में भी खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच की इनामी राशि दी जाती है.

आईपीएल में यह इनाम आमतौर पर 1 लाख रुपये का होता है. बिग बैश लीग (BBL) में खिलाड़ी को लगभग 65,000 रुपये का इनाम मिलता है. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी यही राशि दी जाती है, हालांकि यह स्पॉन्सर और टूर्नामेंट की लोकप्रियता के अनुसार बदल सकती है.

जैसे-जैसे किसी लीग की लोकप्रियता बढ़ती है, वैसे-वैसे इनाम की राशि भी बढ़ जाती है.

मैच फीस के मुकाबले मैन ऑफ द मैच की राशि

भारत में बीसीसीआई ने अक्टूबर 2022 में एक ऐतिहासिक फैसला लिया था, जिसके तहत पुरुष और महिला क्रिकेटरों को समान मैच फीस दी जाती है.

टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये. वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये. टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये दिए जाते हैं.

इनकी तुलना में मैन ऑफ द मैच का इनाम आमतौर पर कम होता है, लेकिन अगर बात बड़े टूर्नामेंट या विश्व कप की हो, तो यह इनाम कई बार मैच फीस से ज्यादा भी निकल जाता है.