बरसात और सर्दी के मौसम में मच्छर, चूहे, कॉकरोच और छिपकलियां घरों में घुस आते हैं. किचन, बाथरूम, सिंक या कपबोर्ड कहीं भी इनका बसेरा बन जाता है. ये न केवल गंदगी फैलाते हैं बल्कि बीमारियों का कारण भी बनते हैं. ऐसे में लोग इन्हें भगाने के लिए स्प्रे या दवाओं का सहारा लेते हैं, लेकिन इनसे हमेशा राहत नहीं मिलती. ऊपर से घर की हवा भी प्रदूषित हो जाती है. अगर आप भी इस झंझट से परेशान हैं तो आज हम कुछ घरेलू नुस्खे और 250 रुपये तक के आसान गैजेट्स बता रहे हैं जो आपका घर इन कीटों से बचा सकते हैं.
सबसे सस्ता और असरदार उपाय है घर में मौजूद प्याज और लहसुन का इस्तेमाल.
एक प्याज और कुछ लहसुन की कलियां लें. इन्हें थोड़ा पानी डालकर मिक्सर में पीस लें. अब इस मिश्रण को छानकर रस अलग कर लें और बचे हुए पेस्ट से छोटी-छोटी गोलियां बना लें. इन गोलियों को किचन के कोनों, सिंक के पास, या अलमारी के आसपास रख दें. प्याज और लहसुन की तेज गंध मच्छर, कॉकरोच और छिपकली को भागने पर मजबूर कर देती है.
अगर घर में चूहे और कॉकरोच ज्यादा हैं तो कॉफी और तंबाकू मिलाकर छोटे-छोटे बॉल बना लें. इन्हें उन जगहों पर रखें जहां चूहे अक्सर दिखाई देते हैं. इनकी गंध से चूहे और कॉकरोच पास नहीं फटकते. यह उपाय बिल्कुल प्राकृतिक है और किसी हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता.
अगर आप घरेलू उपायों के साथ थोड़ी टेक्नोलॉजी का सहारा लेना चाहते हैं, तो मार्केट में 250 रुपये तक की पेस्ट रिपेलेंट मशीनें उपलब्ध हैं. ये मशीनें अल्ट्रासोनिक वेव्स छोड़ती हैं, जो मच्छर, चूहे, कॉकरोच और छिपकलियों को घर से दूर भगाती हैं. इन्हें किसी भी सॉकेट में लगाकर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह डिवाइस इलेक्ट्रोमैग्नेटिक और अल्ट्रासोनिक वेव्स से काम करती है और पूरी तरह सुरक्षित होती है.
हालांकि, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसके ऑनलाइन रिव्यू जरूर पढ़ें ताकि आपको सही और टिकाऊ डिवाइस मिले.
महंगे स्प्रे और जहरीले केमिकल्स पर पैसा खर्च करने की बजाय, प्याज-लहसुन या कॉफी-तंबाकू जैसे घरेलू उपाय आजमाएं. अगर चाहें तो सस्ती पेस्ट रिपेलेंट मशीन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इन आसान उपायों से आपका घर रहेगा मच्छर, चूहे और छिपकलियों से मुक्त वो भी बिना किसी नुकसान के.
Copyright © 2025 The Samachaar
