अमृतसर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से चल रहे हथियार और हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 10 पिस्तौल और 2.5 लाख रुपये की हवाला राशि बरामद की गई है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह कदम पंजाब को सुरक्षित बनाने की राज्य सरकार की मुहिम का हिस्सा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमृतसर के माझी मेव निवासी अमरजीत सिंह उर्फ बाऊ (22), तरनतारन के वान तारा सिंह निवासी मनबीर सिंह (26) और मुंबई के गौतम नगर निवासी मोहम्मद तोफीक खान उर्फ बबलू (42) के रूप में हुई है।
जब्त किए गए हथियारों में तीन .30 बोर की PX5 पिस्तौलें, तीन 9mm ग्लॉक, एक 9mm बेरेटा और तीन .30 बोर की अन्य पिस्तौलें शामिल हैं। पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से संपर्क में थे और पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश रच रहे थे।
पुलिस ने पहले अमरजीत को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक ग्लॉक पिस्तौल बरामद हुई। पूछताछ में उसने मनबीर सिंह का नाम बताया। बाद में मनबीर को नौ पिस्तौलों के साथ पकड़ा गया। दोनों का एक ही पाकिस्तानी हैंडलर था, जो ड्रोन के जरिए हथियार भारत की सीमा में गिराता था।
जांच में यह भी सामने आया कि इस तस्करी से जो पैसा आता था, उसे मुंबई का रहने वाला मोहम्मद तोफीक खान हवाला के ज़रिए पाकिस्तान भेजता था। वह पंजाब के अलग-अलग शहरों में किराए के मकान लेकर नेटवर्क चलाता था। पुलिस ने उसे ढाई लाख रुपये की हवाला राशि के साथ गिरफ्तार किया है।
फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ गेट हकीमा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और पुलिस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। इस कार्रवाई से साफ है कि पुलिस सीमापार से आ रही साजिशों पर कड़ी नजर रख रही है।