Logo

World Oceans Day पर करें इन 5 इंडियन बीचेस की यात्रा, जहां नेचर और पीस दोनों मिलेगा

World Oceans Day 2025 : 8 जून को मनाया जाने वाला विश्व महासागर दिवस हमें समुद्रों के महत्व की याद दिलाता है. महासागर न सिर्फ पृथ्वी के लिए 'लंग्स' की तरह हैं, बल्कि करोड़ों लोगों के लिए भोजन, दवा और आजीविका का भी स्रोत हैं.

👤 Samachaar Desk 08 Jun 2025 07:58 AM

World Oceans Day 2025 : जब भी छुट्टियों की बात आती है, भारत में घूमने के लिए पहाड़ों से लेकर समुद्र तट तक कई शानदार विकल्प मौजूद हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत ही नहीं, दुनिया भर में समुद्रों के महत्व को दर्शाने के लिए हर साल 8 जून को विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) मनाया जाता है? ये दिन हमें याद दिलाता है कि महासागर हमारी जिंदगी में कितना अहम रोल निभाते हैं. ये न केवल धरती के लिए फेफड़ों का काम करते हैं, बल्कि भोजन, दवाएं और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी अहम स्रोत हैं.

महासागर क्यों हैं जरूरी?

महासागर हमारी धरती का करीब 70% हिस्सा घेरे हुए हैं और पृथ्वी की जलवायु को बैलेंस रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. ये केवल जल का भंडार नहीं हैं, बल्कि लाखों लोगों की आजीविका और भोजन का भी मुख्य स्रोत हैं.आज समुद्रों से जुड़ी मछलीपालन, पर्यटन और परिवहन जैसी कई इंडस्ट्रीज पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को सहारा देती हैं.

विश्व महासागर दिवस की शुरुआत कैसे हुई?

विश्व महासागर दिवस मनाने का विचार सबसे पहले 1992 में ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में हुए Earth Summit में सामने आया. ये प्रस्ताव कनाडा के Ocean Institute और इंटरनेशनल सेंटर फॉर डेवलपमेंट ने रखा था. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 2008 से इसे आधिकारिक मान्यता दी. इस दिन को मनाने का उद्देश्य है समुद्रों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और इनके संरक्षण की जरूरत को रेखांकित करना.

भारत के 5 सबसे साफ और खूबसूरत बीच

अब बात करते हैं भारत के उन शानदार बीचेस की जो न केवल खूबसूरत हैं, बल्कि सफाई और सुविधा के मामले में भी बेमिसाल हैं.

शिवराजपुर बीच, गुजरात

गुजरात के द्वारका में स्थित शिवराजपुर बीच साफ-सुथरे रेत और नीले पानी के कारण बहुत फेमस है. यहां पीने का पानी, फर्स्ट एड और टॉयलेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. ये एक फैमिली फ्रेंडली डेस्टिनेशन है, जहां आप दोस्तों और परिवार के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं.

पदुबिद्री बीच, कर्नाटक

कर्नाटक का पदुबिद्री बीच अपनी सफेदी जैसी रेत और साफ नीले पानी के कारण मशहूर है. यहां का वातावरण बहुत ही शांत और स्वच्छ है.

गोल्डन बीच, ओडिशा

ओडिशा का सुनहरा या गोल्डन बीच अपने नाम की तरह ही आकर्षक है. हर साल यहां हजारों पर्यटक आते हैं. ये बीच सिर्फ सुंदरता ही नहीं, बल्कि सुविधाओं के मामले में भी आगे है, जिससे ये ट्रैवलर्स के लिए आदर्श जगह बनती है.

कप्पड़ बीच, केरल

केरल का कप्पड़ बीच ऐतिहासिक रूप से भी बहुत जरूरी है. 1498 में वास्को-डी-गामा ने यहीं से भारत में कदम रखा था. इस बीच को कप्पाकडावु भी कहा जाता है और ये अपने शांत वातावरण, पक्षियों और चट्टानों के लिए फेमस है.

रुशिकोंडा बीच, आंध्र प्रदेश

विशाखापत्तनम के पास स्थित रुशिकोंडा बीच एक परफेक्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन है. यहां हरियाली, सुंदर पहाड़ और साफ बीच के साथ पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग, विंड सर्फिंग जैसी एक्टिविटीज भी मौजूद हैं. ये फैमिली और कपल्स दोनों के लिए बेहतरीन स्पॉट है.