Ghee Benefits : फिटनेस की बात आते ही हमारे जहन में जिम, प्रोटीन डाइट, या महंगे सप्लीमेंट्स का ख्याल आता है. लेकिन अब बॉलीवुड सेलेब्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स एक पुराने देसी नुस्खे की तरफ लौट आए हैं – वो है सुबह खाली पेट घी का सेवन. सुनने में भले ही साधारण लगे, लेकिन ये आदत आपकी सेहत में चमत्कारी बदलाव ला सकती है.
मलाइका अरोड़ा जैसी फिटनेस आइकन ने बताया है कि वो हर सुबह अपने दिन की शुरुआत 1 चम्मच घी से करती हैं. कुछ सेलेब्स इसे कॉफी में मिलाकर लेते हैं, तो कुछ हल्के गुनगुने पानी में. न्यूट्रिशनिस्ट्स भी मानते हैं कि ये मॉर्निंग हैबिट आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है.
घी में पाया जाने वाला ब्यूटिरिक एसिड आंतों की सफाई करता है और कब्ज जैसी दिक्कतों को जड़ से खत्म करने में मदद करता है. सुबह खाली पेट घी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और मेटाबॉलिज्म भी तेज होता है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है.
जयपुर की डाइटिशियन सुरभि पारीक बताती हैं कि घी गैस्ट्रिक एसिड के स्राव को बढ़ाता है जिससे पाचन सुधारता है. इससे न केवल शरीर में ऊर्जा आती है बल्कि आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है, जिससे मौसमी बीमारियों से बचाव होता है.
घी का सेवन त्वचा को भीतर से हाइड्रेट करता है और नेचुरल ग्लो बरकरार रखता है. लगातार सेवन करने से ड्रायनेस, फाइन लाइन्स और स्किन dullness की समस्या कम होती है.
देसी घी मक्खन को धीमी आंच पर पकाकर बनाया जाता है, जिससे दूध और पानी के अंश हट जाते हैं और शुद्ध गोल्डन फैट बचता है. इसमें विटामिन A, D, E, K और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर के हर अंग के लिए फायदेमंद हैं.
घी में मौजूद फैटी एसिड्स शरीर में जल्दी एब्सॉर्ब होते हैं और ऊर्जा के तौर पर उपयोग होते हैं. ये कीटोसिस प्रक्रिया को सपोर्ट करता है जिससे बॉडी स्टोर्ड फैट को एनर्जी में बदलती है और वजन घटाने में सहायता मिलती है.
घी का सेवन उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो भूख की कमी या पेट से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं. ये पेट की एसिडिटी, गैस और अपच को दूर कर पेट को हल्का और साफ रखता है.