Elon Musk Trump fight: एक वक्त था जब एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप एक ही मंच पर तालियां बटोरते थे, अब सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की ऐसी धज्जियां उड़ा रहे हैं, अब जब सत्ता ट्रंप के पास है तो पूरी दुनिया दोनों के बीच हो रही तीखे बयानबाजी को देख रही है. एलन मस्क ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत में बड़ा रोल निभाया, लेकिन 6 जून 2025 तक आते-आते दोनों के बीच ऐसी खटास आ गई कि वे खुलेआम एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. आखिर क्या हुआ कि दो जिगरी दोस्त दुश्मन बन गए? आइए इस कहानी को समझते हैं.
अगस्त 2024- ट्रंप पर बटलर, पेनसिल्वेनिया में हुए जानलेवा हमले के बाद मस्क ने खुलकर ट्रंप का समर्थन किया और X (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'मैं राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा समर्थन करता हूं, जल्द स्वस्थ हों.'
कुछ ही दिन बाद, मस्क ने X Spaces पर ट्रंप का इंटरव्यू होस्ट किया, जहां ट्रंप ने मस्क की कमला हैरिस पर की गई टिप्पणी की तारीफ की.
चुनाव के दौरान- मस्क ट्रंप के कई रैलियों में साथ नजर आए. उन्होंने लोगों से ट्रंप को वोट देने की अपील की और कहा, “अगर इस बार ट्रंप नहीं जीते, तो ये अमेरिका का आखिरी चुनाव हो सकता है.” नवंबर 2024: मस्क ने दो सुपर PACs के ज़रिए ट्रंप के लिए $270 मिलियन डॉलर (2200 करोड़ रु से ज्यादा) खर्च किए.
जनवरी 2025- ट्रंप की दूसरी पारी की शुरुआत. मस्क समेत टॉप टेक CEOs को VIP सीट पर देखा गया.
फरवरी- मस्क को "Department of Government Efficiency" (DOGE) का नेतृत्व दिया गया. शुरुआत में उनकी छवि ‘सरकारी फिजूलखर्ची खत्म करने वाले टेक-जीनियस’ की बनी. लेकिन जल्द ही मस्क की टीम की ओर से सरकारी कर्मचारियों को भेजे गए मेल और छंटनी की धमकियों ने विवाद खड़ा कर दिया.
मार्च- कैबिनेट मीटिंग में ट्रंप ने साफ कर दिया, “मंत्रालयों के कर्ता-धर्ता उनके मंत्री हैं, मस्क नहीं.” मस्क ने जवाब में लिखा, “बैठक बहुत प्रोडक्टिव रही.”
27 मई- CBS को दिए इंटरव्यू में मस्क ने ट्रंप के बजट बिल को “आर्थिक आत्मघाती कदम” बताया.
29 मई- मस्क ने DOGE से औपचारिक विदाई ली. कहा, “अब मैं सलाहकार की भूमिका में रहूंगा.”
3 जून- मस्क ने 'One Big Beautiful Bill Act' को “घिनौना और बर्बादी से भरा हुआ बिल” कहा.
4 जून- मस्क ने फॉलोअर्स से कहा – “CALL YOUR SENATOR. KILL THE BILL.”
मस्क ने ट्रंप पर “अहसान फरामोश” होने का आरोप लगाया और कहा कि ट्रंप को इंपीच किया जाना चाहिए.साथ ही, उन्होंने दावा किया कि ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन फाइल्स में है, और ट्रंप प्रशासन इन्हें इसलिए छुपा रहा है.
ट्रंप ने पलटवार करते हुए लिखा कि “एलन ‘परेशान’ हो गया था, मैंने उसे जाने को कहा और उसका EV मैनडेट खत्म कर दिया, जिसके जरिए लोग जबरदस्ती इलेक्ट्रिक कार खरीदते थे. ये बात वो पहले से जानता था, और अब पागल हो गया है!”