साउथ एर्शायर के टर्नबेरी गोल्फ कोर्स में शनिवार को कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने दुनियाभर की मीडिया और सोशल मीडिया यूज़र्स का ध्यान खींचा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब गोल्फ खेलने पहुंचे, तो उनके पीछे एक काली, भारी-भरकम और पूरी तरह से बुलेटप्रूफ गोल्फ कार्ट भी नजर आई. इस हाई-टेक गाड़ी को सोशल मीडिया पर लोग मज़ाकिया अंदाज में 'Golf Force One' कहने लगे.
इस बुलेटप्रूफ वाहन ने लोगों के बीच जिज्ञासा तो जगाई ही, साथ ही इसे 'The Beast' से भी तुलना मिलनी शुरू हो गई. वही बुलेट और ब्लास्ट-प्रूफ लिमोज़ीन जिसका इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति करते हैं. सुरक्षा के लिहाज़ से यह गाड़ी इस दौरे में सबसे अलग और हाईलाइट बन गई.
विशेषज्ञों के अनुसार, इस वाहन की विंडस्क्रीन के चारों ओर दिख रही काली पट्टी इस बात का संकेत है कि यह पूरी तरह से आर्मर्ड यानी बुलेटप्रूफ है. The Telegraph की रिपोर्ट के अनुसार, कार की विंडस्क्रीन, साइड पैनल, दरवाज़े और पीछे की लोड ट्रे पर बड़ा पैनल इसकी सुरक्षा ताकत को दर्शाते हैं. आर्मर्ड कार सर्विसेज के डायरेक्टर गैरी रेल्फ ने बताया कि विंडस्क्रीन सबसे बड़ा क्लू है, वहीं साइड पैनल्स, डोर और पीछे का हिस्सा भी इसकी आर्मर्ड संरचना की पुष्टि करता है.
हालांकि इस बग्गी में भारी सुरक्षा कवच है, लेकिन विशेषज्ञों ने साफ किया है कि यह आक्रामक नहीं बल्कि पूरी तरह रक्षात्मक उद्देश्य के लिए है. रेल्फ ने बताया कि गाड़ी की खिड़कियों पर लगा गहरा टिंट संकेत करता है कि इनमें मजबूत ट्रांसपेरेंट आर्मर लगाया गया है. खास बात यह है कि इतनी मजबूती के बावजूद यह बग्गी इतनी हल्की है कि गोल्फ कोर्स की ज़मीन को नुकसान नहीं पहुंचाती.
पोलारिस रेंजर XP (Polaris Ranger XP) नामक यह गाड़ी सामान्यतः करीब 20,000 पाउंड (लगभग 24 लाख रुपये) में आती है. लेकिन ट्रंप के साथ देखी गई इस बुलेटप्रूफ और हाईली-मॉडिफाइड वर्जन की कीमत इससे कहीं ज्यादा आंकी जा रही है. यह गाड़ी यूके में अक्सर रूरल पुलिस टीमों द्वारा इस्तेमाल की जाती है. यही कंपनी अमेरिकी कानून व्यवस्था को भी मिलिट्री ग्रेड गाड़ियां सप्लाई करती है.
डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा पिछले साल हुई दो कथित हत्या के प्रयासों के बाद से और भी ज़्यादा बढ़ा दी गई है. पिछले साल 15 सितंबर को फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित ट्रंप के आवास के पास एक व्यक्ति को राइफल के साथ देखा गया था. इसके दो महीने बाद पेंसिलवेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी सीक्रेट सर्विस अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और इसी कारण इस तरह की हाई-टेक गोल्फ बग्गी को सुरक्षा कवच के रूप में शामिल किया गया.
स्कॉटलैंड दौरे के दौरान ट्रंप को जलवायु परिवर्तन और गाज़ा युद्ध को लेकर विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, बम धमकी की खबरों ने भी इस दौरे की संवेदनशीलता को और बढ़ा दिया, लेकिन जब ट्रंप टर्नबेरी में गोल्फ खेलते नजर आए, तो उनकी सुरक्षा में तैनात 'Golf Force One' हर किसी की नज़रों में छा गई, सेना की गाड़ियों और स्नाइपर्स के बीच यह काली बग्गी सबसे ज़्यादा चर्चा में रही.