पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने जोरदार हमला बोला है. भाजपा ने चिदंबरम पर पाकिस्तान को 'क्लीन चिट' देने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर देशविरोधी विमर्श को बल देने का आरोप लगाया है. यह हमला उस समय हुआ है जब संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 32 घंटे की बहस की तैयारी की जा रही है.
चिदंबरम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि यह मान लेना कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे, एक जल्दबाजी होगी क्योंकि इस बारे में कोई ठोस सबूत नहीं है। भाजपा ने इस बयान को देश की सुरक्षा एजेंसियों और सुरक्षाबलों के मनोबल पर प्रहार बताया है.
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'एक बार फिर कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की जल्दी दिखा दी है. जब भी हमारे सुरक्षाबल पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना करते हैं, कांग्रेस के नेता इस्लामाबाद के वकील की तरह बयान क्यों देते हैं? मालवीय ने कहा कि कांग्रेस का यह व्यवहार देश की सुरक्षा व्यवस्था के खिलाफ खड़ा होता है.
भाजपा नेताओं ने चिदंबरम के उस पुराने रुख की भी याद दिलाई जिसमें उन्होंने 'भगवा आतंकवाद' जैसा शब्द प्रचारित किया था. भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा पर भ्रम फैलाने का काम किया है. 'राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा ऐसे मौके पर दुश्मनों को लाभ पहुंचाया है.'
चिदंबरम ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की जांच पर भी सवाल उठाते हुए कहा, 'वे नहीं बता रहे कि NIA ने इतने हफ्तों में क्या किया है. क्या उन्होंने आतंकियों की पहचान की है? वे कहां से आए थे?” उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता नहीं बरत रही और यह संदेह पैदा करता है कि कुछ छिपाया जा रहा है.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चिदंबरम ने कहा, 'मुझे लगता है, हालांकि यह सिर्फ अटकलें हैं-सरकार यह छिपा रही है कि इस ऑपरेशन में कुछ रणनीतिक गलतियां हुईं और फिर से रणनीति बनानी पड़ी. खुद CDS ने इशारा किया था. उन्होंने आगे कहा कि या तो सरकार इन सवालों का जवाब देने में अक्षम है या देने से बच रही है. चिदंबरम के इस बयान के ठीक बाद यह साफ हो गया है कि संसद में विपक्ष इस मुद्दे को जोरशोर से उठाएगा। ऑपरेशन सिंदूर, आतंकी हमला और NIA की भूमिका को लेकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा.