Logo

सेक्स की जिद से चिढ़ी दुल्हन! शादी के 15वें दिन कुल्हाड़ी से काट डाला पति को

महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी मर्डर केस की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अब सांगली के कुपवाड़ तहसील से एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सबका ध्यान खींच लिया है. यहां 27 वर्षीय राधिका लोखंडे ने अपने 53 वर्षीय पति अनिल लोखंडे की बेरहमी से हत्या कर दी.

👤 Sagar 12 Jun 2025 12:43 PM

महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी मर्डर केस की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अब सांगली के कुपवाड़ तहसील से एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सबका ध्यान खींच लिया है. यहां 27 वर्षीय राधिका लोखंडे ने अपने 53 वर्षीय पति अनिल लोखंडे की बेरहमी से हत्या कर दी. ये हत्या शादी के महज 15 दिन बाद ही हुई और तरीका भी बेहद क्रूर, सोते समय पति के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी जान ले ली गई.

क्या था मामला?

पुलिस के अनुसार, राधिका और अनिल की शादी को सिर्फ 15 दिन ही हुए थे. अनिल की पहली पत्नी की मृत्यु कैंसर से हो गई थी, जिसके बाद उसने दूसरी शादी राधिका से की थी. लेकिन शादी के बाद अनिल अक्सर राधिका पर बार-बार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। यही बात राधिका को नागवार गुज़री और गुस्से में आकर उसने खौफनाक कदम उठा लिया.

कैसे हुआ कत्ल?

घटना मंगलवार देर रात की है. कुपवाड़ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक दीपक भंडवलकर ने बताया कि दंपति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, उसके बाद जब अनिल सो गया, तो रात करीब 12:30 बजे राधिका ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया. अनिल की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद राधिका ने अपनी चचेरी बहन को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को खबर मिली.

गिरफ्तारी और केस

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राधिका को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. अधिकारियों का कहना है कि घटना काफी संवेदनशील है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. राधिका के खिलाफ भारतीय न्यायतंत्र संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. अब पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या पूर्वनियोजित थी या गुस्से में आकर अचानक हुई.