Logo

ट्रंप का आतंक प्रेम! पहलगाम में खून, वॉशिंगटन में गार्ड ऑफ ऑनर... क्या यही है अमेरिका की दोस्ती?

पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर इस हफ्ते अमेरिका के दौरे पर हैं जहाँ वे ट्रंप के बर्थडे पर सेना परेड में हिस्सा लेंगे. भारत ने इस पर तीखी आपत्ति जताई है. PTI वॉशिंगटन में विरोध प्रदर्शन करने जा रही है,

👤 Sagar 12 Jun 2025 12:04 PM

पाकिस्तान के थल सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल असीम मुनीर इस हफ्ते अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. वह वॉशिंगटन डीसी में आयोजित हो रहे अमेरिकी सेना के 250वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे. यह कार्यक्रम 15 जून को होना है, जो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 79वां जन्मदिन भी है.

ट्रंप के जन्मदिन पर सैन्य परेड में होंगे शामिल

सूत्रों के मुताबिक, मुनीर ने अमेरिकी निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वॉशिंगटन में आयोजित होने वाली सैन्य परेड में भाग लेने की पुष्टि की है. उनके इस दौरे के दौरान अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट और पेंटागन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें भी निर्धारित हैं, हालांकि इस उच्चस्तरीय दौरे की आधिकारिक पुष्टि अभी तक दोनों देशों ने नहीं की है.

अमेरिका से बढ़ती सैन्य नजदीकियां

यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की जान गई और जिसके बाद भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया. हाल ही में अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने असीम मुनीर की सराहना करते हुए पाकिस्तान को "आतंकवाद विरोधी अभियानों में एक शानदार साझेदार" बताया था.

दक्षिण एशिया मामलों के विश्लेषक माइकल कुगेलमैन ने भी मुनीर और कुरिल्ला के बीच मजबूत रिश्तों की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया, “ये दोनों पिछले दो साल में तीन बार मिल चुके हैं। CENTCOM का दौरा संभव है.' मुनीर की अमेरिका यात्रा को लेकर भारत में भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. कांग्रेस पार्टी के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने इसे भारत के लिए "एक और बड़ा कूटनीतिक झटका" बताया.

उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “यही वो शख्स है जिसने पहलगाम हमले से ठीक पहले भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया था। अमेरिका आखिर करना क्या चाहता है?” भारत ने हाल ही में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग करने की मुहिम तेज कर दी है और 33 देशों व यूरोपीय संघ में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं ताकि पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करने वाले देश के तौर पर पेश किया जा सके.

अमेरिका में विरोध प्रदर्शन की तैयारी

अमेरिका में असीम मुनीर के आगमन पर पाकिस्तान प्रवासी समुदाय भी विरोध की तैयारी कर रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने ऐलान किया है कि सेना प्रमुख की यात्रा के दौरान वॉशिंगटन डीसी में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. PTI के ओवरसीज मामलों के सचिव सज्जाद बुर्की ने ट्वीट किया, “व्हाइट हाउस को बता दिया जाए कि इस सरकार के साथ कोई भी सौदा पाकिस्तान की जनता को मंजूर नहीं होगा।” उन्होंने 14 जून को पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.