Logo

सिर्फ कुछ मिनट में पता लगाएं आपका UAN जनरेट हुआ है या नहीं – जानें EPFO का ऑफिशियल प्रोसेस

EPFO UAN Generation : UAN आपके PF खाते को ऑनलाइन ऑपरेट करने की चाबी है. EPFO वेबसाइट से आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका UAN जनरेट और एक्टिव है या नहीं.

👤 Samachaar Desk 06 Aug 2025 07:10 AM

EPFO UAN Generation : अधिकतर नौकरीपेशा लोगों के पास प्रॉविडेंट फंड (PF) खाता होता है, जो न केवल सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक सुरक्षा देता है, बल्कि जरूरत पड़ने पर बचत का सहारा भी बनता है. कर्मचारी की सैलरी का 12% हिस्सा PF खाते में जमा होता है और नियोक्ता भी उतनी ही राशि योगदान करता है. इस राशि पर ब्याज भी मिलता है और आपात स्थिति में आंशिक निकासी भी संभव है.

इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपका UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक्टिव होना जरूरी है. यह एक तरह का मास्टर आईडी है, जिससे आपके सभी PF खातों को जोड़ा जाता है.

UAN नंबर का महत्व

UAN के बिना आप अपने PF खाते को ऑनलाइन ऑपरेट नहीं कर सकते.

पासबुक देखना निकासी (Withdrawal) करना क्लेम स्टेटस चेक करना ये सभी काम तभी संभव हैं जब UAN सक्रिय हो.

कैसे पता करें कि आपका UAN जनरेट हुआ है या नहीं?

1.⁠ ⁠EPFO की आधिकारिक वेबसाइट [https://www.epfindia.gov.in](https://www.epfindia.gov.in) पर जाएं.

2.⁠ ⁠"Know Your UAN" ऑप्शन पर क्लिक करें.

3.⁠ ⁠अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें (जो आपके आधार और PF खाते से लिंक हो).

4.⁠ ⁠OTP दर्ज करने के बाद अपना नाम, जन्मतिथि, आधार और पैन नंबर डालें.

5.⁠ ⁠अगर UAN जनरेट है तो वह स्क्रीन पर दिख जाएगा.

6.⁠ ⁠अगर नहीं बना है, तो "Record Not Found" मैसेज आएगा.

कैसे चेक करें कि आपका UAN एक्टिव है या नहीं?

1.⁠ ⁠EPFO वेबसाइट पर "Activate UAN" ऑप्शन चुनें. 2.⁠ ⁠अपना मोबाइल नंबर, आधार या पैन नंबर दर्ज करें. 3.⁠ ⁠मोबाइल पर OTP आने के बाद उसे दर्ज करें. 4.⁠ ⁠अगर UAN पहले से एक्टिव है, तो डिटेल स्क्रीन पर दिखेगी. 5.⁠ ⁠अगर एक्टिव नहीं है, तो वहीं से उसे एक्टिव किया जा सकता है.

UAN एक्टिवेट करने के फायदे

PF पासबुक ऑनलाइन देख सकते हैं. निकासी और ट्रांसफर का प्रोसेस आसान हो जाता है. किसी भी पुराने या नए PF खाते को एक UAN से लिंक किया जा सकता है. नौकरी बदलने पर भी PF अकाउंट को मैनेज करना सरल होता है.

नतीजा

अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो अपना UAN जनरेट और एक्टिव करना आपकी सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. यह न केवल आपके PF फंड को सुरक्षित रखता है बल्कि इसे कभी भी एक्सेस करने की सुविधा भी देता है.